Amazon 26 जुलाई से 27 जुलाई तक वार्षिक Prime Day शॉपिंग इवेंट का आयोजन करने वाला है। ई-कॉमर्स वेबसाइट इस दो दिवसीय सेल के दौरान प्राइम सदस्यों के लिए कई बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट ऑफर लेकर आएगी। स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांड्स जैसे OnePlus, Xiaomi, Samsung, Apple, HP, Sony, Amazfit और Lenovo इस सेल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अमेज़न स्मार्टफोन्स पर इस सेल में 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगा, जबकि इलेक्ट्रोनिक्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है। इसके अलावा, HDFC Bank के साथ भी पार्टनरशिप की घोषणा की गई है, जिसके तहत एचडीएफसी कार्डधारकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सके, जिसमें ईएमआई ट्रांसजेक्शन आदि शामिल होंगे। प्राइम सदस्यों को प्राइम डे सेल के दौरान Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद पर 5 प्रतिशत रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्राप्त होंगे।
इस सेल के दौरान जो स्मार्टफोन डील्स और प्राइस कट के साथ स्थित होंगे, उनमें
iPhone 11,
Redmi Note 10 Pro Max,
OnePlus Nord CE 5G,
Redmi Note 10S,
Samsung Galaxy M31s,
OnePlus 9R,
Samsung Galaxy M51 और
Redmi Note 10 स्मार्टफोन शामिल हैं। यही नहीं, इनके साथ Redmi 9 सीरीज़ और
OnePlus 9,
Oppo A74,
Samsung Galaxy M31,
Samsung Galaxy M12 और
iQoo Z3 स्मार्टफोन्स भी अमेज़न पर ऑफर के साथ लिस्ट होंगे। ई-कॉमर्स कंपनी का दावा है कि वह इस सेल के दौरान
iPhone 12 Pro और
Mi 11X 5G जैसे फोन पर भी बेहतरीन डील्स पेश करेंगे। अमेज़न स्मार्टफोन पर पेश की जाने वाली डील्स आने वाले दिनों में रिवील कर सकता है, स्मार्टफोन पर मिल रही डील्स का खुलासा
वेबसाइट के जरिए किया जाएगा। डिस्काउंट ऑफर के अलावा, इस सेल में स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर आदि प्रदान किए जाएंगे।
Amazon Prime Day सेल के दौरान लैपटॉप्स पर 35,000 रुपये तक की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं, स्पीकर और हेडफोन्स पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। स्मार्टवॉच पर 50 प्रतिशत, टैबलेट्स पर 75 प्रतिशत और प्रिंटर्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। ई-कॉमर्स का दावा है कि सेल में एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई और कनज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स सेगमेंट में कूपन्स पेश किए जाएंगे। इनके अलावा, Fire TV Stick, Lenovo Tab M10 FHD, HP Pavillion Gaming laptop और Sony WF-100XM3 earbuds पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। अमेज़न प्राइम डे में टीवी सेट्स और बड़े अप्लाइंसेस पर भी 65 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।