अगर आप 4 कैमरा वाला कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं। जी हां आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 4 कैमरा वाला स्मार्टफोन बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं। आइए फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट पर मिलने वाले Redmi Note 10S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 10S पर ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो Redmi Note 10S के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, लेकिन इसे 11 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भुगतान पर 1250 रुपये तक बचत की जा सकती है। इसके अलावा SBI मास्टर डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 250 रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5% तक बचा सकते हैं। ईएमआई की 520 रुपये से होती है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 14,400 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Redmi Note 10S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Redmi Note 10S में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ा सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Mediatek Helio G95 दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का दूसरा कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 2MP का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है।