अगर आप OnePlus का नया फ्लैगशिप फोन बजट कम होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो आप
OnePlus 9R 5G पर भी विचार कर सकते हैं। यह फोन इस वक्त फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट वनप्लस 9आर 5जी पर कीमत में कटौती और बैंक ऑफर का लाभ प्रदान कर रही है। आइए OnePlus 9R 5G पर मिलने वाली डील और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 9R 5G की कीमत
OnePlus 9R 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर
32,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि यह फोन भारत में मार्च, 2021 में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में
लॉन्च किया गया था।
बैंक ऑफरबैंक ऑफर की बात करें तो Kotak Bank क्रेडिट कार्ड या Citi क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% (2,000 रुपये तक) डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 30,990 रुपये हो जाएगी। वहीं HDFC Bank डेबिट या क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1250 रुपये का फ्लेट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से खरीदारी पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। लॉन्च प्राइस के हिसाब से अब यह फोन करीब 9 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।
OnePlus 9R के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9R में 6.5 इंच की फ्लूइड एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। OnePlus 9R में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus 9R में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एफ/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और जीपीएस दिया गया है।