स्मार्टफोन खरीदने वाले कई लोग आज भी पूछते हैं, 'कोई ऐसा फोन बताओ, जिसकी स्क्रीन छोटी हो।' 'मुझे कॉम्पैक्ट फोन चाहिए।' 7 इंच डिस्प्ले की रेस में दौड़ रही स्मार्टफोन इंडस्ट्री में छोटी स्क्रीन वाले मिड रेंज और फ्लैगशिप फोन्स की भारी कमी है या कहें डिवाइसेज हैं ही नहीं। अब हर किसी का बजट iPhone 12 मिनी का तो नहीं हो सकता। खासतौर पर इंडियन मार्केट में। एंड्रॉयड OS में आसुस ने जरूर छोटे डिस्प्ले के साथ फोन लॉन्च किया है, लेकिन उसने भी अभी इंडिया में दस्तक नहीं दी है। ऐसे में यूजर्स के सामने छोटी स्क्रीन वाले फ्लैगशिप फोन्स की भारी कमी है। हालांकि ये कमी जल्द खत्म हो सकती है, क्योंकि स्मार्टफोन ब्रैंड लोगों के इस मिजाज को समझ रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाओमी, छोटी स्क्रीन वाले दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन्हें शाओमी के अलावा रेडमी ब्रैंड के साथ भी पेश किया जा सकता है।
छोटी स्क्रीन वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लेकर शाओमी, पब्लिकली भी अपना इंटरेस्ट दिखा चुकी है। रिलीज से पहले जब
iPhone 12 मिनी के बारे में रिपोर्ट्स आ रही थीं, तब Xiaomi इस फॉर्म फैक्टर में इंटरेस्ट दिखाने वाला पहला Android OEM था। हाल ही में Redmi GM Lu Weibing ने
Weibo पर मिनी स्क्रीन वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में बात की है। इसी वजह से यह माना जा रहा है कि शाओमी मिनी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स को लेकर गंभीर है और जल्द स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा धमाका कर सकती है।
चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो यह पर भी
अनुमान जताया गया है कि मॉडल नंबर L3 और L3A शाओमी के आने वाले मिनी स्क्रीन स्मार्टफोन हो सकते हैं, जो लंबे वक्त से वेटिंग में हैं। खबरें हैं कि दोनों फोन्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर से लैस किया जाएगा और इन स्मार्टफोन्स में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा, जो कॉम्पैक्ट स्क्रीन की हसरत को सच कर देगा। इन फोन्स के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी है।
खास बात यह है कि टेक इंडस्ट्री में तैरती खबरों में पहले L3 मॉडल को एक फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में प्रोजेक्ट किया गया था, क्योंकि आजकल बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स का ही जोर है, इसलिए जब तक यह कन्फर्म नहीं हो जाता कि ये मिनी स्क्रीन स्मार्टफोन्स ही हैं, संदेह बरकरार रहना चाहिए। अब सबकी नजरें शाओमी के आने वाले L3 और L3A मॉडल्स पर हैं। जब तक इनके फीचर्स सामने नहीं आ जाते, यह अनुमान लगाया जाता रहेगा कि ये कंपनी के आने वाले मिनी स्क्रीन स्मार्टफोन्स हैं।