शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम हॉनर 6एक्सः आप कौन सा स्मार्टफोन खरीदें

शाओमी रेडमी नोट 4 और हॉनर 6एक्स किफायती दाम में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। इन दोनों फोन के ज़रिए कंपनियों की नज़र बजट मार्केट पर है। दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री हाल में शुरू हुई थी।

शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम हॉनर 6एक्सः आप कौन सा स्मार्टफोन खरीदें
ख़ास बातें
  • शाओमी रेडमी नोट 4 का सबसे सस्ता वेरिएंट 9,999 रुपये का है
  • हॉनर 6एक्स का सबसे सस्ता वेरिएंट 12,999 रुपये का है
  • रेडमी नोट 4 व हॉनर 6एक्स अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं
विज्ञापन
शाओमी और हुवावे के हॉनर ब्रांड ने हाल ही में 15,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। हम बात कर रहे हैं शाओमी रेडमी नोट 4 (रिव्यू) और हॉनर 6एक्स (रिव्यू) की। शाओमी के इस फोन की तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। सबसे सस्ता वेरिएंट 9,999 रुपये का है और महंगा वेरिएंट 12,999 रुपये का। हॉनर 6एक्स के दो वेरिएंट हैं- एक वेरिएंट 12,999 रुपये का है और दूसरा 15,999 रुपये का।

शाओमी रेडमी नोट 4 और हॉनर 6एक्स किफायती दाम में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। इन दोनों फोन के ज़रिए कंपनियों की नज़र बजट मार्केट पर है। दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री हाल में शुरू हुई थी।

कीमत, उपलब्धता और कलर
रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन मी डॉट कॉम (फ्लिपकार्ट) पर उपलब्ध है। वहीं, हॉनर 6एक्स फ्लैश सेल के ज़रिए अमेज़न इंडिया पर बिकता है। हॉनर ब्रांड के स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है और 4 जीबी रैम + 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की 15,999 रुपये।

रेडमी नोट 4 के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं- 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपये,  3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलता है। रेडमी नोट 4 ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध है। हॉनर 6एक्स हैडसेट ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में मिलता है।

डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन
दोनों ही डिवाइस के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। इनमें मेटल और प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। हॉनर 6एक्स में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप देकर कुछ नया करने की कोशिश की है। फ्रंट पैनल पर शाओमी रेडमी नोट 4 में कैपसिटिव बैकलिट नेविगेशन बटन हैं जबकि हॉनर 6एक्स में ऑनस्क्रीन बटन हैं।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही हैंडसेट में 5.5 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले हैं। हॉनर 6एक्स में कंपनी के अपने किरिन 655 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, रेडमी नोट 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ आते हैं। दोनों ही फोन के सबसे मंहगे वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले हैं। गौर करने वाली बात है कि शाओमी रेडमी नोट 4 का टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये में आपका हो जाएगा। वहीं, हुवावे के इस फोन का सबसे महंगा वेरिएंट आपको 15,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आते हैं, यानी आपके पास स्टोरेज बढ़ाने का भी विकल्प है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हॉनर 6एक्स 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के कारण ज़्यादा बेहतर है। फ्रंट पैनल पर आपको 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। शाओमी रेडमी नोट 4 में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही डिवाइस से आप 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो शूट कर पाएंगे।

हॉनर 6एक्स के 3340 एमएएच की बैटरी की तुलना में आपको रेडमी नोट 4 में 4100 एमएएच की बैटरी मिलेगी। दोनों ही फोन 4जी और वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। और ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित अपने ओएस के साथ आते हैं।

हॉनर 6एक्स की सबसे अहम खासियत डुअल कैमरा सेटअप है। बाकी डिपार्टमेंट में इसे रेडमी नोट 4 से मजबूत चुनौती मिलती है, ख़ासकर कीमत और बड़ी बैटरी के लिहाज से। हॉनर 6एक्स अमेज़न इंडिया पर फ्लैश सेल के ज़रिए उपलब्ध है।

अन्य अंतर
रिव्यू में हमने पाया कि हॉनर 6एक्स अपने पिछले वेरिएंट की तरह एक भरोसेमंद प्रोडक्ट है। हालांकि, इसमें कुछ भी ऐसा खास नहीं है कि आप इसे ही खरीदना चाहें। अगर हॉनर इस फोन में वाई-फाई 802.11एसी सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर और वास्तविक डुअल सिम सपोर्ट देती तो अच्छा होता। डुअल कैमरा सेटअप सच कहें तो छलावा है और इसकी ज़रूरत महसूस नहीं होती। कम रोशनी में परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी।

वहीं, शाओमी रेडमी नोट 4 एक बेहतरीन पैकेज है। लेकिन हाइब्रिड सिम स्लॉट, क्विक चार्जिंग सपोर्ट का ना होना और बहुत ज़्यादा प्रीलोडेड ऐप्स जैसी कमियां खटकती हैं। हमारा मानना है कि रेडमी नोट 4 अपने सेगमेंट या थोड़े महंगे रेंज वाले स्मार्टफोन को मज़बूत चुनौती देगा। डिज़ाइन, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन चैंपियन है। जिन यूज़र को बजट में बड़े डिस्प्ले और अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए, उनके लिए रेडमी नोट 4 अच्छा विकल्प है।

हुवावे हॉनर 6एक्स बनाम शाओमी रेडमी नोट 4 के अंतर विस्तार से...



 

Honor हॉनर 6एक्स बनाम शाओमी रेडमी नोट 4

  Honor हॉनर 6एक्स शाओमी रेडमी नोट 4
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.505.50
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल1080x1920 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो-16:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-401
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलHiSilicon Kirin 655Qualcomm Snapdragon 625
रैम4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)128128
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर फ्लैशएलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट फ्लैशनहीं-
रियर ऑटोफोकस-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनEMUI 4.1MIUI 8
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीनहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्टनहींहां
यूएसबी ओटीजीहांहां
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directनहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींनहीं
माइक्रो यूएसबी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
बैरोमीटरनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहीं
फिंगरप्रिंट सेंसर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung ने 8GB के RAM के साथ लॉन्च किया Galaxy F15 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Prime Gaming: Amazon दे रहा है Fallout 76 गेम को फ्री में खेलने का मौका, ऐसे करें डाउनलोड
  3. itel S24, itel T11 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट वाटर हीटर, इसमें एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी भी मिलती है
  5. टाटा मोटर्स की तमिलनाडु की फैक्टरी में बनेंगी JLR की लग्जरी कारें!
  6. Elon Musk के विजिट से पहले भारत की नई EV पॉलिसी पर मीटिंग में शामिल हुई Tesla  
  7. चीन ने WhatsApp और Threads को Apple App Store से हटाया, जानें कारण
  8. 6000mAh की बड़ी बैटरी, 44W चार्जिंग वाला Vivo Y200i 5G कल होगा लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर्स सबकुछ
  9. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में की 80 लाख टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  10. Honor X9b 5G पर बंपर छूट, Rs 18,999 में खरीदें! Amazon पर ऐसे मिलेगी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »