शाओमी ने सितंबर में गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत भारत में अपना पहला स्मार्टफोन मी ए1 लॉन्च किया था। गूगल की साझेदारी में लॉन्च हुए शाओमी मी ए1 में एंड्रॉयड 7.1 नूगा दिया गया है। लॉन्च के समय चीनी कंपनी ने फोन में 2017 तक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट देने का वादा किया था। इसके अलावा, कंपनी ने कहा था कि एंड्रॉयड पी अपडेट हासिल करने वाले यह शुरुआती स्मार्टफोन में से एक होगा। पिछले हफ्ते कंपनी ने मी कम्युनिटी और मीयूआई ग्लोबल फोरम के जरिए एंड्रॉयड ओरियो बीटा टेस्टर को आमंत्रित किया था। और अब ख़बर है कि कंपनी ने कुछ चुनिंदा एक्टिव यूज़र के लिए अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है।
मीयूआई फोरम पर मिली जानकारी के अनुसार,
Xiaomi Mi A1 के लिए जारी किए एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट के साथ कई नए फ़ीचर आ गए हैं। इनमें बैकग्राउंड लिमिट, पिक्चर-इन-पिक्चर (पीआईपी), नए अंदाज़ में नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकन, कीबोर्ड नेविगेशन समेत कई फ़ीचर शामिल हैं।
मी ए1 को मिले नए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट का साइज़ 1.1 जीबी है और इन्हीं के साथ दिसंबर, 2017 एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी जारी किया गया है। बीटा टेस्टर से मिली शुरुआती प्रतिक्रिया के मुताबिक, रियर पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर पहले से तेज हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में सभी यूज़र को एंड्ऱॉयड ओरियो अपडेट मिल जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि भारत में इसी हफ्ते
शाओमी मी ए1 की कीमत में कटौती की गई है। और एंड्रॉयड ओरियो अपडेट पाने वाले स्मार्टफोन में यह सबसे किफ़ायती हैंडसेट है। कटौती 1,000 रुपये की है। अब Xiaomi Mi A1 ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर 13,999 रुपये में मिलेगा। यह कटौती स्थाई है। याद रहे कि शाओमी मी ए1 को इस साल ही सितंबर महीने में 14,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था।