Redmi 8A Dual का नया 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया मॉडल मार्केट में मौज़ूद Redmi 8A Dual के बाकी मॉडल के साथ उपलब्ध होगा। बता दें कि रेडमी 8ए डुअल को 32 जीबी स्टोरेज के साथ पहले लॉन्च किया गया था। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी और 3 जीबी रैम के विकल्प दिए गए थे। याद दिला दें, रेडमी 8ए डुअल फोन “Aura X Grip” डिज़ाइन के साथ आता है, जिसके बैक पैनल में मेश टेक्सचर और P2i nano कोटिंग दी गई थी। रेडमी 8ए डुअल फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस है। यह फोन मार्केट में मौजूद Realme C3 और Infinix Hot 8 स्मार्टफोन को टक्कर देगा। हालांकि, इस नए स्मार्टफोन मॉडल की कीमत ऐसी है कि इसे Realme Narzo 10A से भी टक्कर मिलने वाली है।
Redmi 8A Dual price in India, availability details
रियलमी 8ए डुअल के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 8,999 रुपये है। स्मार्टफोन का यह नया वेरिएंट 15 जून सोमवार से Amazon, Mi.com और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। नए एडिशन के अलावा, रेडमी 8ए डुअल 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है।
आपको बता दें, Xiaomi ने फरवरी में रेडमी 8ए डुअल को भारत में
Redmi 8A के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया था। यह फोन तीन अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, वो हैं- मिडनाइट ग्रे, सी ब्लू और स्काई व्हाइट।
Redmi 8A Dual specifications, features
डुअल सिम (नैनो) रेडमी 8ए डुअल एंड्रॉयड 9 पाई आधारित MIUI 11 पर काम करता है। फोन में 6.22 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। फोन स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है, जो 3 जीबी तक रैम के साथ आता है। नए फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कैमरा फीचर्स के साथ आता है।
स्टोरेज की बात करें, तो रेडमी 8ए डुअल 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा, दोनों ही विकल्प के साथ 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हैडरफोन जैक शामिल है। फोन में सेंसर्स के लिए एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सीमीटर सेंसर शामिल होता है।
रेडमी 8ए डुअल में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का भार 188 ग्राम है।