Redmi 8A Dual को भारत में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जिसकी जानकारी यूज़र्स द्वारा दी गई है। यह स्मार्टफोन MIUI 12 अपडेट के योग्य है, लेकिन पहले Xiaomi पहले इसको एंड्रॉयड 10 में अपडेट कर रही है। इसके बाद इस फोन के लिए लेटेस्ट कस्टम एंड्रॉयड रोम ज़ारी किया जाएगा। रेडमी 8ए डुअल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित MIUI 11 के साथ लॉन्च हुआ था। लेटेस्ट अपडेट अभी भी MIUI 11 पर ही आधारित रहेगा, लेकिन वर्ज़न को एंड्रॉयड 10 में अपग्रेड कर दिया गया है। रेडमी 8ए डुअल स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च किया गया था, तब से अब तक GST बढ़ोतरी व सप्लाई चेन में आई बाधा के कारण कई बार इस फोन की कीमतें बढ़ चुकी हैं।
Xiaomi ने आधिकारिक रूप से इस अपडेट रोलआउट की जानकारी नहीं दी है, हालांकि
Telegram और
Twitter पर स्क्रीनशॉट साझा किए जा रहे हैं जिसमें बताया गया है कि
Redmi 8A Dual यूज़र्स को भारत में Android 10 आधारित MIUI 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह अपडेट बिल्ड नंबर MIUI V11.0.1.0.QCQINXM के साथ आया है और फिलहाल इसे बहुत ही कम लोगों के लिए ज़ारी किया गया है। हमने इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Xiaomi से संपर्क साधा है, जैसे कि जवाब मिलेगा हम इसे लेख के द्वारा आपको अपडेट करेंगे। जिन्हें, इस अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, वह अपने रेडमी 8ए डुअल स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर मैनुअल अपडेट की जांच कर देख सकते हैं कि उन्हें यह अपडेट प्राप्त हुआ है या नहीं। सभी यूज़र्स को सुझाव दिया जाता है कि वह एंड्रॉयड 10 अपडेट प्राप्त करने से पहले अपने डेटा का बैकअप जरूर ले लें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि अपडेट से पहले आपके फोन की बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो और अपडेट इंस्टॉलेशन के लिए फोन में पर्याप्त स्टोरेज मौजूद हो।
आपको बता दें, फिलहाल Redmi 8A Dual के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 7,499 रुपये है। वहीं इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है। फोन के टॉप वेरिएंट 3 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन तीन अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, वो हैं- मिडनाइट ग्रे, सी ब्लू और स्काई व्हाइट। फोन की सेल
Amazon और
Mi.com पर उपलब्ध है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिसमें आपको 18 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलेगा।