Vivo V20 SE स्मार्टफोन को कंपनी के V20 सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, इस सीरीज़ में Vivo V20 और V20 Pro स्मार्टफोन भी शामिल हैं जिन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। नया Vivo स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस वीवो फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वी20 एसई फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, इसके साथ ही फोन में 7.83mm बिल्ट मौजूद है जिसमें बैक पर 3D डिज़ाइन मौजूद है। वीवो वी20 एसई फोन के रियर पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश दिया गया है, जो कि दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
Vivo V20 SE price, availability
वीवो वी20 एसई के 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत MYR 1,199 (लगभग 21,300 रुपये) है।
Vivo V20 SE फोन ग्रेविटी ब्लैक और ऑक्सीज़न ब्लू कलर ऑफ्शन में पेश किया गया, तो फिलहाल मलेशियन मार्केट में सीमित है। फोन की आधिकारिक लिस्टिंग
Lazada मलेशिया साइट पर की गई है।
Vivo V20 SE specifications
डुलल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एसई फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम के साथ लैस है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और बोकेह इफेक्ट के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग की बात करें, तो इस फोन के फ्रंट पैनल पर f/2.0 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन में पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट सेल्फी, सेल्फी फिल लाइट, और फ्रंट फेसिंग कैमरा के लिए वीडियो फेस ब्यूटी दिया गया है। दूसरी ओर रियर कैमरा में सुपर नाइट मोड, लाइव फोटो, एआर स्टिकर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मौजूद है।
Vivo ने वीवो वी20 एसई में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं, इसमें मौजूद सेंसर की बात करें, तो इस फोन में आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,100 एमएएच की है, जिसमें 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 161.00x74.08x7.83mm के इस फोन का भार 171 ग्राम है।