Vivo V20 SE स्मार्टफोन की कीमत भारत में 1,000 रुपये कम हो गई है, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने Gadgets 360 को दी। आपको बता दें, वीवो वी20 एसई स्मार्टफोन चार महीने पहले भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब इसकी कीमत कम कर दी गई है। यह स्मार्टफोन Vivo V20 के वाटर-डाउन वर्ज़न के रूप में पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच से लैस है। वीवो वी20 एसई फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 22 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। वीवो वी20 मार्केट में Motorola Moto G 5G, Realme X7 5G और Samsung Galaxy M31s जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है।
Vivo V20 SE price in India
नए बदलाव के बाद
Vivo V20 SE स्मार्टफोन की कीमत 1,000 रुपये कम हो गई है, जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर उपलब्ध है। हालांकि, नई कीमत ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर फिलहाल लिस्ट होनी रहती है, जिसमें
Amazon और
Flipkart आदि शामिल हैं।
याद दिला दें, वीवो वी20 एसई फोन को भारत में 20,990 रुपये में
लॉन्च किया गया है। यह दाम फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक रंग में खरीद के लिए उपलब्ध है।
Vivo V20 SE specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एसई फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम के साथ लैस है।
Vivo V20 SE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और बोकेह इफेक्ट के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग की बात करें, तो इस फोन के फ्रंट पैनल पर f/2.0 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Vivo ने वीवो वी20 एसई में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं, इसमें मौजूद सेंसर की बात करें, तो इस फोन में आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,100 एमएएच की है, जिसमें 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 161.00x74.08x7.83mm के इस फोन का भार 171 ग्राम है।