Vivo का T4 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच हो सकता है डिस्प्ले

इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart, देश में Vivo के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा
  • T4 5G में Snapdragon चिपसेट हो सकता है
  • इस स्मार्टफोन को 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा
Vivo का T4 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच हो सकता है डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का T4 5G  जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। T4 5G में Snapdragon चिपसेट हो सकता है। कंपनी ने इसके डिजाइन और कलर्स के विकल्पों का टीजर दिया है। 

Vivo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि T4 5G को 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके प्रमोशनल पोस्टर में यह स्मार्टफोन सर्कुलर रियर कैमरा यूनिट के साथ दिख रहा है। इसमें दो कैमरा और एक LED लाइट है। यह ग्रीन और ग्रे कलर्स में है। इस स्मार्टफोन का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले बहुत स्लिम बेजेल्स और फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर में होल-पंच स्लॉट के साथ है। इसके दाएं कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart, देश में Vivo के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी। 

इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी हो सकते हैं। T4 5G में 6.67 इंच फुल AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 3 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। T4 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 

हाल ही में Vivo ने भारत में V50e को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। कंपनी ने फरवरी में V50 को देश में पेश किया था।  इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 30,999 रुपये का है। इसकी बिक्री 17 अप्रैल से ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon, Flipkart और Vivo के ई-स्टोर के जरिए की जाएगी। इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 7200
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »