बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo अगले सप्ताह देश में T3 Pro को लॉन्च करेगी। यह पिछले वर्ष पेश किए गए T2 Pro 5G की जगह लेगा। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon चिपसेट हो सकता है। T3 Pro 5G का प्राइस 25,000 रुपये से कम रखा जा सकता है।
कंपनी ने एक मीडिया इनवाइट में इस स्मार्टफोन को 27 अगस्त को लॉन्च करने की जानकारी दी है।
Vivo और ई-कॉमर्स साइट Flipkart की वेबसाइट्स पर अलग माइक्रोसाइट के जरिए इस स्मार्टफोन का टीजर दिया गया है। इसे ऑरेंज कलर और वीगन लेदर फिनिश में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसके डिस्प्ले में होल पंच डिजाइन है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon चिपसेट हो सकता है।
इस
स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसमें 5,500 mAh की बैटरी 80 W फ्लैशचार्ज वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। इसे हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया था। इस स्मार्टफोन को iQOO Z9s Pro के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है।
इस वर्ष की पहली छमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.9 करोड़ यूनिट्स की रही। दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 3.5 करोड़ यूनिट्स की थी। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही में बहुत से नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से अधिकतर मिड-प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में थे। हालांकि, दूसरी तिमाही में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स (8,400 रुपये से कम प्राइस) की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 36 प्रतिशत घटी है। इन सेगमेंट का मार्केट शेयर पिछले वर्ष की समान तिमाही में 22 प्रतिशत से कम होकर लगभग 14 प्रतिशत रह गया है। इस सेगमेंट में चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इसके बाद Poco और Realme का स्थान है। स्मार्टफोन्स के एंट्री-प्रीमियम सेगमेंट (लगभग 16,800 रुपये से 33,500 रुपये का प्राइस) में सबसे अधिक 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसमें चीन की Oppo सबसे आगे है। इसके बाद Vivo और दक्षिण कोरिया की Samsung हैं।