Vivo S18 सीरीज इस हफ्ते के आखिर में चीन में लॉन्च होने वाली है। आधिकारिक घोषणा से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें आगामी स्मार्टफोन के बैटरी स्पेसिफिकेशन और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Vivo S18 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo S18 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
चीनी टेक दिग्गज ने अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर नए टीजर शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में नई S18 लाइनअप के लिए बैटरी स्पेसिफिकेशन और स्टोरेज की जानकारी मिली। वीवो एस18 सीरीज में 5,000mAh बैटरी दी जाएगी जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 13.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि इस सेल की लाइफ 4 साल है और यहां तक कि 4 साल तक फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट का भी वादा किया गया है।
बैटरी का साइज काफी प्रभावशाली है, क्योंकि यह स्लिम बॉडी में पैक की गई है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.45mm और वजन सिर्फ 185.8 ग्राम है। एक अन्य टीजर में वीवो ने कंफर्म किया है कि वीवो एस18 भी तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा। खासतौर पर यूजर्स रैम को वर्चुअल तौर पर 16GB तक बढ़ा सकते हैं और फोन 50GB तक स्टोरेज कम्प्रेशन का भी सपोर्ट करता है।
Vivo का दावा है कि यूजर्स 10 हजार एचडी फोटो तक स्टोर कर सकते हैं और बैकग्राउंड में 49 ऐप्स रख सकते हैं। टीजर में ये सारी जानकारी शेयर की गई थी। अभी हाल ही में एक और टीजर आया था, जिसमें
Vivo S18 और
Vivo S18 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशंस का पता चला था। वीवो एस18 सीरीज चीनी बाजार में 14 दिसंबर 2023 को लॉन्च होने वाली है।