चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने बुधवार को
Vivo Knockout Carnival sale का आयोजन किया है। सेल 16 मई से 18 मई तक चलेगी। यहां यूज़र को छूट के साथ-साथ चुनिंदा स्मार्टफोन पर कैशबैक का भी फायदा मिलेगा। यह कार्निवल 3 दिन तक वीवो के ऑफलाइन स्टोर पर जारी रहेगा। इन दिनों में
Vivo V5 Plus और
V5s को 14,990 रुपये और 12,990 रुपये (क्रमश:) में खरीदा जा सकता है। वीवो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर केनी ज़ेंग ने बताया, ''वीवो की ओर से दिए जा रहे आकर्षक ऑफर निश्चित तौर पर ग्राहकों की शॉपिंग का मज़ा बढ़ा देंगे।''
यूज़र को यहां एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। यह चुनिंदा फोन पर ही लागू होगा। कार्निवल ऑफर में लकी ड्रॉ कूपन भी हैं, जो 1,000 रुपये मूल्य तक के हैं। साथ ही बुक माय शो के 500 रुपये कीमत वाले वाउचर का लाभ भी यहां उठाया जा सकता है। कार्निवल ऑफर में वीवो 12 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमाई का ऑफर लाई है, जो सभी स्मार्टफोन मॉडल पर लागू होगा।
Vivo V5 Plus की सबसे अहम ख़ासियत डुअल फ्रंट कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। बता दें कि वीवो वी5 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीवो वी5 प्लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसकी बैटरी 3055 एमएएच की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो वी5 प्लस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फ़ीचर मौज़ूद हैं। डाइमेंशन 152.8x74.00x7.26 मिलीमीटर है और वज़न 158.6 ग्राम। वीवो वी5 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो होम बटन भी है।
वहीं,
V5s की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है और यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा। वीवो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।
अब बात वीवो वी5एस के सबसे अहम फ़ीचर कैमरे की। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि वी5एस का सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है और सॉफ्टवेयर के तौर पर फेस ब्यूटी 6.0 मौज़ूद है। सेल्फी कैमरे से यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और अल्ट्रा एचडी से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। वीवो वी5एस को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3000 एमएएच की बैटरी।
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 153.8x75.5x7.55 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम।