वीवो वी5 प्लस आईपीएल लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 25,990 रुपये के साथ बाज़ार में पेश किया है। यह फोन
फ्लिपकार्ट के अलावा, रिटेल स्टोर और वीवो-एक्सक्लूसिव स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
वीवो वी5 प्लस आईपीएल लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग क्या है? स्पेशल एडिशन एक नए कलर वेरिएंट (मैट ब्लैक) में आता है और इसमें रियर पैनल पर आईपीएल के लोगो की खुदाई की गई है।
वीवो वी5 प्लस (
रिव्यू) स्मार्टफोन को जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 27,980 रुपये है। फरवरी में इस डिवाइस को ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेलर के पास उपलब्ध कराया गया था। डुअल सिम वाला यह सेल्फी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कंपनी के फनटच ओएस 3.0 पर चलता है।
इस स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा। फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। बता दें कि वीवो वी5 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीवो वी5 प्लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसकी बैटरी 3055 एमएएच की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो वी5 प्लस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फ़ीचर मौज़ूद हैं। डाइमेंशन 152.8x74.00x7.26 मिलीमीटर है और वज़न 158.6 ग्राम। वीवो वी5 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो होम बटन भी है।