चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno का अगले वर्ष भारत में टॉप पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल होने का टारगेट है। इसके लिए कंपनी प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस बढ़ाने के साथ ही मेट्रो शहरों में अपनी बिक्री बढ़ाने पर जोर देगी। देश के स्मार्टफोन मार्केट मे Tecno का छठा स्थान है।
Tecno की भारत में यूनिट के CEO, Arijeet Talapatra ने कहा, "देश का स्मार्टफोन मार्केट परिपक्व हो रहा है और कस्टमर्स अधिक प्रीमियम फीचर्स की मांग कर रहे हैं। हमारी योजना अगले वर्ष 24 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की है। इनमें से 50 प्रतिशत 5G एनेबल्ड होंगे।" कंपनी के स्मार्टफोन्स की टियर दो और इससे नीचे के शहरों में मजबूत डिमांड है। इसका बड़ा कारण इन स्मार्टफोन्स का कम प्राइस और अधिक फीचर्स हैं। पिछले कुछ महीनों में इसने प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर फोकस बढ़ाया है। इस वर्ष की शुरुआत में
कंपनी का एवरेज सेलिंग प्राइस 11,000 रुपये से 12,000 रुपये का था और यह बढ़कर 18,000 रुपये से 19,000 रुपये हो गया है।
यह 15,000 रुपये से अधिक के सेगमेंट में बिक्री को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। Tecno की इस वर्ष बिक्री लगभग 7.5 लाख यूनिट्स की रही है और अगले वर्ष इसे बढ़ाकर लगभग 15 लाख यूनिट्स करने का टारगेट है। इस बारे में Arijeet ने बताया, "हम इनोवेशन और डिजाइन पर फोकस के साथ ग्रोथ बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। कंपनी की फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की रेंज से ग्रोथ में आसानी होगी। स्मार्टफोन्स का भविष्य 5G है और हम इसे बड़ी संख्या में कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" Tecno की प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की Phantom सीरीज शामिल है।
स्मार्टफोन मार्केट में 15,000 रुपये से अधिक की कैटेगरी में लगभग 98 प्रतिशत 5G एनेबल्ड है। कुछ महीने पहले Tecno ने अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Flip लॉन्च किया था। इस वर्ष की शुरुआत में Tecno ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Phantom V Fold को पेश किया था। यह एक क्लैमशेल फोल्डेबल
स्मार्टफोन है। इसे Iconic Black और Mystic Dawn कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट का प्राइस 49,999 रुपये का है। इसमें 6.9 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED इनर डिस्प्ले और 1.32 इंच का सर्कुलर AMOLED कवर पैनल है।