iQOO Z10 Lite 4G में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, GPS, BeiDou, GLONASS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं
इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 44 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO ने Z10 Lite 4G को पेश किया है। हाल ही में भारत में iQOO Z10 Lite 5G को लॉन्च किया गया था। नए स्मार्टफोन में Snapdragon 685 दिया गया है। iQOO Z10 Lite 4G की 6,000 mAh की बैटरी 44 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO Z10 4G का प्राइस, उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च किया गया है। इसके 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस RUB 16,999 (लगभग 18,700 रुपये) और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का RUB 18,499 (लगभग 20,300 रुपये) का है। इसे व्हाइट और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के भारत सहित अन्य मार्केट्स में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।
iQOO Z10 Lite 4G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम वाले इस स्मार्टफोन मे 6.67 इंच (1,080 × 2,400 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 60 Hz से लेकर 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वॉलकॉम का Snapdragon 685 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 44 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। iQOO Z10 Lite 4G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iQOO Z10 Lite 4G में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, GPS, BeiDou, GLONASS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए iQOO Z10 Lite 5G के 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये, 6 GB + 128 GB का 10,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 12,999 रुपये का है। इसे Titanium Blue और Cyber Green कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल्स) LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन