सस्ते हो गए हैं ये 6 स्मार्टफोन

त्योहारी सेल का सीजन खत्म हो चुका है। और आप अगर सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए तो थोड़े निराशा ज़रूर होंगे। लेकिन आपको पूरी तरह से हताश होने की ज़रूरत नहीं है।

सस्ते हो गए हैं ये 6 स्मार्टफोन
विज्ञापन
त्योहारी सेल का सीजन खत्म हो चुका है। और आप अगर सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए तो थोड़े निराशा ज़रूर होंगे। लेकिन आपको पूरी तरह से हताश होने की ज़रूरत नहीं है। अभी भी मार्केट में कई ऐसे शानदार हैंडसेट हैं जिनकी कीमत में आधिकारिक तौर पर कटौती की गई है।

हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा हैंडसेट की सूची तैयार की है जिनकी कीमत में कटौती देखने को मिली है।

शाओमी एमआई 4आई
xiaomi_mi_4i_dark_grey
अगर आप शाओमी एमआई 4आई स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हैंडसेट का 16 जीबी वर्ज़न 17 नवंबर की मध्यरात्रि से 11,999 रुपये में उपलब्ध है। याद रहे कि इस हैंडसेट को अप्रैल महीने के अंत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने हैंडसेट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है।

मोटोरोला नेक्सस 6
motorola_google_nexus_6गूगल के लेटेस्ट नेक्सस डिवाइस नेक्सस 5एक्स और नेक्सस 6पी के लॉन्च के बाद से नेक्सस 6 की कीमत में लगातार कटौती देखने को मिल रही है। दोनों नए हैंडसेट लॉन्च करने के बाद गूगल ने आधिकारिक तौर पर भारत में नेक्सस 6 हैंडसेट की कीमत में कटौती की थी। जानकारी दी गई थी कि स्मार्टफोन का 32 जीबी वेरिएंट 33,800 रुपये में मिलेगा और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला 37,600 रुपये में। हालांकि, यह स्मार्टफोन थर्ड-पार्टी स्टोर पर और कम कीमत में उपलब्ध है। खबर लिखे जाने के वक्त एक ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन का 32 जीबी वेरिएंट 24,999 रुपये में और 64 जीबी वेरिएंट 29,999 रुपये में मिल रहा था।

आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस और आईफोन 5एस
iphone6-iphone6-plus
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के लॉन्च के साथ आईफोन 6, 6 प्लस और 5एस मॉडल की कीमत में भी कटौती देखने को मिली। अब आईफोन 6 का 16जीबी मॉडल 52,000 रुपये में और 64जीबी वेरिएंट 62,000 रुपये में उपलब्ध है। आईफोन 6 प्लस के 16जीबी और 64जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 62,000 और 72,000 रुपये है। पुराने आईफोन 5एस स्मार्टफोन के 16जीबी वेरिएंट के लिए 35,000 रुपये और 32जीबी मॉडल के लिए 40,000 रुपये खर्चने होंगे। साफ कर दें कि सारी कीमतें डिवाइस की एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) है। ऑनलाइन या फिर रिटेल स्टोर पर ये डिवाइस और भी कम कीमत में मिल सकते हैं।

एलजी जी4 और जी4 स्टायलस
त्योहारी सीज़न से पहले ही एलजी ने भारत में अपने एलजी जी4 और एलजी जी4 स्टायलस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया था। कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस G4 का लेदर ब्लैक वेरिएंट 45,000 रुपये और सेरामिक व्हाइट वेरिएंट 40,000 रुपये में उपलब्ध है। गौरतलब है कि इस डिवाइस को जून महीने में 51,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, जी4 स्टायलस स्मार्टफोन 21,000 रुपये में मिलता है जबकि इसे 24,990 रुपये में पिछले महीने लॉन्च किया गया था।

यू यूफोरिया
yu-yuphoria-pink-amazon-indiaयू टेलीवेंचर्स ने अक्टूबर महीने में अपने यू यूफोरिया स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की थी। इस हैंडसेट को अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को मई महीने में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यू यूफोरिया में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है और इसपर थर्ड जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम और एड्रेनो 306 जीपीयू मौजूद है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।

यू यूरेका प्लस
yu_yureka_plus_rear
माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड का यूरेका प्लस हैंडसेट कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई थी। यह ऐलान अगस्त महीने में ही किया गया था।  यू यूरेका प्लस 8,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसे 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यू यूरेका प्लस में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। यूरेका प्लस में 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्मार्टफोन में 2 जीबी का रैम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. पुरानी यादें! 25 साल बाद फ‍िर से लॉन्‍च होगा यह पॉपुलर Nokia फोन, मिलेंगे हाईटेक फीचर्स
  2. Nokia 225 4G 2024 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा, मिलेंगे ये बड़े बदलाव
  3. Oppo Reno 12, 12 Pro, Oppo Pad 3 और Enco X3 जल्द होंगे लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन आज भारत में खास 'ब्लू कलर' में होगा लॉन्च, देखें शानदार डिजाइन
  5. Vivo V40 Lite फोन ब्लूटूथ 5.1 के साथ Bluetooth SIG पर स्पॉट, जल्द होगा लॉन्च!
  6. 2500 फीट ऊपर न्यूयॉर्क में उड़ता दिखा UFO! फ्लाइट में बैठी महिला ने रिकॉर्ड किया वीडियो
  7. एक तारे में विस्‍फोट होने वाला है! पृथ्‍वी से 3 हजार प्रकाश वर्ष दूर…सितंबर तक कभी फट सकता है
  8. CSK Vs SRH Live: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL मैच, यहां देखें फ्री
  9. Infinix GT 20 Pro गेमिंग फोन लॉन्च हुआ 12GB रैम, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ, जानें कीमत
  10. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है भारत की टॉप कंपनी! Accenture, Cognizant इस नम्बर पर ...
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »