Micromax Yu Yureka Plus स्मार्टफोन हुआ 1,000 रुपये सस्ता

Micromax Yu Yureka Plus स्मार्टफोन हुआ 1,000 रुपये सस्ता
विज्ञापन
माइक्रोमैक्स (Micromax) के यू टेलीवेंचर्स (Yu Televentures) ब्रांड ने यूरेका प्लस (Yureka Plus) हैंडसेट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। अब Micromax का यू यूरेका प्लस (Yu Yureka Plus) 8,999 रुपये में मिलेगा जबकि इसे 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल के जरिए की। हैंडसेट नए कीमत में कंपनी के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन पार्टनर अमेज़न (Amazon) इंडिया पर उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि इस हैंडसेट को 2 हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया था। इस कटौती को हैंडसेट के प्रति कंज्यूमर में इंट्रेस्ट बनाए रखने से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इस प्राइस रेंज में Yu Yureka Plus को लेनेवो के3 नोट (Lenovo K3 Note) और हाल ही में लॉन्च हुए मोटोरोला मोटो जी थर्ड जेन (Motorola Moto G 3rd Gen) से कड़ी टक्कर मिल रही है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि Yureka Plus के मौजूदा कस्टमर्स को Amazon.in से 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। वैसे इस हैंडसेट के अगले फ्लैश से लिए Amazon इंडिया पर गुरुवार सेरजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे जो अगले मंगलवार की मध्यरात्रि तक चलेंगे।

लॉन्च के मौके पर कंपनी ने दावा किया था कि Yureka Plus हैंडसेट इसके यू यूरेका (Yu Yureka) स्मार्टफोन का लेटेस्ट वर्ज़न है। यू यूरेका प्लस (Yu Yureka Plus) स्मार्टफोन में Cyanogen OS के Cyanogen OS 12 बिल्ड का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) पर बेस्ड है। Micromax का Yu Yureka Plus स्मार्टफोन डुअल सिम फोन है, जिसमें माइक्रो-सिम कार्ड (4G+3G) के लिए स्लॉट बने हुए हैं। स्मार्टफोन में Cat. 4 4G LTE कनेक्टिविटी मौजूद है।

Micromax के Yu Yureka Plus हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल एचडी(1080x1920 pixels) IPS डिस्प्ले है, जो पुराने Yureka स्मार्टफोन के 5.5 इंच एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले से बेहतर है। स्क्रीन पर Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी मौजूद है।

Yureka Plus में 64-bit octa-core Snapdragon 615 (MSM8939) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 405 GPU इंटिग्रेटेड है। स्मार्टफोन में 2GB का रैम (RAM) होगा। Yu Yureka Plus में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Yureka Plus हैंडसेट 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और बैटरी 2500mAh की है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो हैंडसेट ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है। Yu Yureka Plus में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और गायरोस्कोप जैसे सेंसर मौजूद हैं।

इस स्मार्टफोन के एलाबेस्टर व्हाइट (Alabaster White) और मूनडस्ट (Moondust) कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V60e 5G में मिल सकती है 6,500mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  2. भारत में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Apple के iPhone 17 Pro Max का यह वेरिएंट....
  3. Ola Electric की बड़ी कामयाबी, 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग 
  4. Flipkart Big Billion Days Sale: Poco F7 5G का प्राइस 30,000 रुपये से कम, Poco X7, M7 सीरीज पर भारी डिस्काउंट
  5. Apple की iPhone 17 सीरीज की जोरदार डिमांड, प्री-ऑर्डर्स में iPhone 16 को पीछे छोड़ा
  6. Connect 2025 इवेंट से पहले Meta के स्क्रीन वाले नए Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेज आए नजर
  7. Vivo X300 में हो सकता है MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Geekbench पर लिस्टिंग
  8. Indian Railway Train Ticket Rules Changed: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग के नियम, पहले 15 मिनट में बिना आधार नहीं कर पाएंगे टिकट बुक
  9. Thomson ने 50, 55 इंच डिस्प्ले के साथ JioTele OS QLED Smart TV लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  10. Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S25 FE, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »