त्योहारी सीज़न से पहले एलजी (LG) ने भारत में अपने
एलजी जी4 (LG G4) और
एलजी जी4 स्टायलस (LG G4 Stylus) स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस G4 का लेदर ब्लैक वेरिएंट 45,000 रुपये और सेरामिक व्हाइट वेरिएंट 40,000 रुपये में मिलेगा। गौरतलब है कि इस डिवाइस को जून महीने में 51,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, G4 Stylus स्मार्टफोन 21,000 रुपये मिलेगा जबकि इसे 24,990 रुपये में
पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
LG Mobiles के इंडिया मार्केटिंग हेड अमित गुजराल ने कहा, ''इस फेस्टिव सीज़न में हम कस्टमर्स को खुश होने की एक और वजह देना चाहते थे। हमने अपने G4 और G4 Stylus स्मार्टफोन को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इस कटौती का फैसला किया है। हम चाहते हैं और भी कंज्यूमर इन शानदार डिवाइस को इस्तेमाल कर पाएं।''
भारत में लॉन्च किए गए LG G4 स्मार्टफोन में डुअल सिम और डुअल LTE सपोर्ट मौजूद है। LG G4 Dual SIM (Dual LTE) के स्पेसिफिकेशन ऑरिजनल LG G4 के जैसे हैं। फर्क सिर्फ एक अतिरिक्त सिम कार्ड स्लॉट का है। गौर करने वाली बात है कि दोनों ही सिम कार्ड स्लॉट में 4G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट मौजूद है। LG G4 में 5.5 इंच का Quad-HD (1440x2560) IPS Quantum डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 538ppi है। इसके अलावा डिवाइस में 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 808 hexa-core प्रोसेसर, 3GB का रैम (RAM), 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज (2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट) और 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी मौजूद है। हैंडसेट में f/1.8 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। LG G4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर LG का नया UX 4.0 स्किन मौजूद है।
(यह भी देखें:
LG G4 बनाम LG G4 Stylus)
LG G4 Stylus में 5.7 इंच का HD (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) है 258ppi। हैंडसेट में 1GB का रैम (RAM) है और इनबिल्ट स्टोरेज 8GB की, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हैंडसेट में 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी है।
LG G4 Stylus एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी के LG UX 4.0 UI का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, NFC, A-GPS, Glonass, माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद है। हैंडसेट का डाइमेंशन 154.3x79.2x9.6mm है और वजन 163 ग्राम। G4 Stylus स्मार्टफोन के 4G LTE वेरिएंट में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 400 प्रोसेसर है, जबकि 3G वेरिएंट में 1.4GHz octa-core प्रोसेसर। LTE मॉडल में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।