उम्मीद के मुताबिक,
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के लॉन्च किए जाने के बाद भारत में पुराने आईफोन डिवाइस की कीमत में कटौती कर दी गई है। हालांकि, ये कटौती उतनी बड़ी नहीं है जितना अमेरिकी मार्केट में इन डिवाइस की कीमत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था।
एनडीटीवी गैजेट्स को जानकारी मिली है कि अब
आईफोन 6 का 16जीबी मॉडल 52,000 रुपये में मिलेगा और 64जीबी वेरिएंट 62,000 रुपये में।
आईफोन 6 प्लस के 16जीबी और 64जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 62,000 और 72,000 रुपये होगी। पुराने
आईफोन 5एस स्मार्टफोन के 16जीबी वेरिएंट के लिए 35,000 रुपये और 32जीबी मॉडल के लिए 40,000 रुपये खर्चने होंगे। साफ कर दें कि सारी कीमतें डिवाइस की एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) है। ऑनलाइन या फिर रिटेल स्टोर पर ये डिवाइस और भी कम कीमत में मिल सकते हैं।
नए डिवाइस के लॉन्च के साथ अमेरिकी मार्केट में
आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस 100 डॉलर (6,500 रुपये) सस्ते किए गए थे जबकि भारतीय मार्केट में कटौती सिर्फ 1,500 रुपये की है। शायद इसकी वजह डॉलर के मुकाबले कमज़ोर होता रुपया हो।
पुराने मॉडल की कीमत में मामूली कटौती इस ओर भी इशारा कर रही है कि
आईफोन 6एस और
आई फोन 6प्लस की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए डिवाइस की तुलना में ज्यादा महंगे होंगे। आईफोन 6एस को 53,500 रुपये में लॉन्च किए जाने (पिछले साल आईफोन 6 को 53,500 रुपये में लॉन्च किया गया था) उम्मीद करना मूर्खतापूर्ण होगा। मार्केट को देखते हुए आईफोन 6एस की कीमत 60,000 रुपये के आसपास होने की संभावना ज़्यादा हो गई है।
एक अच्छी खबर यह है कि ऐप्पल ने पुराने आईफोन मॉडल बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स को प्रमोशनल ऑफर लाने की पूरी छूट दी है। हमें तो यह भी जानकारी मिली है कि आईफोन 5एस को 30,000 रुपये के रेंज में बेचने की तैयारी जोरों पर है। आप भी नज़र बनाए रखिए, कहीं कोई ऑफर छूट ना जाए।