यू टेलीवेंचर्स ने अपने यू यूफोरिया स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। इस हैंडसेट को अब अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ, अब यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। याद रहे कि पहले यू यूफोरिया स्मार्टफोन सिर्फ एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बेस्ड सायनोजेन ओएस 12 कस्टम रोम के साथ आता था। इस स्मार्टफोन को मई महीने में 6,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
यू यूफोरिया में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है और इसपर थर्ड जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम और एड्रेनो 306 जीपीयू मौजूद है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
डुअल-सिम स्मार्टफोन यूफोरिया में 4जी एलटीई सपोर्ट मौजूद है और यह एफ/2.2 लेंस व एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। स्मार्टफोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौजूद है 2230 एमएएच की बैटरी।143 ग्राम वज़न वाले इस हैंडसेट के बफ्ड स्टील वेरिएंट को
अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि हैंडसेट का सायनोजेन ओएस वेरिएंट अब भी 6,999 रुपये में ही उपलब्ध है।
यू का पॉपुलर हैंडसेट यूरेका प्लस, जिसे शुरुआत में सायनोजेन ओएस 12 के साथ लॉन्च किया गया था। पिछले हफ्ते ही इस हैंडसेट को
एंड्रॉयड 4.4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। यह 8,999 रुपये में उपलब्ध है। लिस्टिंग में यह भी जानकारी दी गई है कि हैंडसेट को एंड्रॉयड 5.0.2 का अपग्रेड मिलेगा।
कंपनी ने अपने
यू यूनीक स्मार्टफोन को आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ
5,499 रुपये में लॉन्च किया था।