दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर सैमसंग का पहला FE सीरीज वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी की योजना Galaxy Z Flip FE को एक अफोर्डेबल क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लाने की है। इसे आगामी Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बेंचमार्किंग वेबसाइट
Geekbench पर Samsung का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर - SM-F761N के साथ लिस्ट हुआ है। यह Galaxy Z Flip FE हो सकता है। इस स्मार्टफोन के चिपसेट में 1.96 GHz तक सीमित चार कोर्स, 2.59 GHz के तीन कोर्स, 2.90 GHz के दो कोर्स और 3.21 GHz वाला एक प्राइम कोर है। ये CPU स्पीड Exynos 2400 चिपसेट के साथ जुड़ी हैं। इस लिस्टिंग से सैमसंग के Galaxy Z Flip FE में Android 16 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होने का संकेत मिल रहा है। पिछले वर्ष चुनिंदा रीजंस में कंपनी ने Galaxy S24 और Galaxy S24+ में समान चिपसेट का इस्तेमाल किया था।
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 शामिल हो सकते हैं। बुक-स्टाइल वाले Galaxy Z Fold 7 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite और क्लैमशेल-स्टाइल वाले Galaxy Z Flip 7 में Exynos 2500 मिल सकता है। हाल ही में टिप्सटर @PandaFlashPro ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि कंपनी ने इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। पिछले वर्ष जुलाई में कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को पेश किया था। Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को जुलाई में चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
इस वर्ष
सैमसंग की Galaxy Z Fold 7 की लगभग 20 लाख यूनिट्स और Galaxy Z Flip 7 की लगभग 30 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना है। यह कंपनी की मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग से लगभग 40 प्रतिशत की कटौती है। इसका कारण Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 की सेल्स सैमसंग के अनुमान से कम रहना हो सकता है। Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। पिछले वर्ष चुनिंदा मार्केट्स में पेश किए गए कंपनी के Galaxy S25 Ultra में समान कैमरा था।