Truecaller ने AI बेस्ड मैसेज आईडी लॉन्च की है, जो यूजर्स को भीड़ भरे इनबॉक्स में जरूरी SMS मैसेज को सर्च करने में मदद करने वाला एक टूल है। ट्रूकॉलर ग्लोबल कॉलर आईडी और कॉल ब्लॉकिंग ऐप प्लेटफॉर्म है। कंपनी का कहना है कि AI बेस्ड मैसेज आईडी वर्तमान में भारत और 30 अतिरिक्त देशों में लाइव हैं। आइए इसके नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
AI बेस्ड मैसेज आईडी के फीचर्स
AI बेस्ड मैसेज डिटेक्शन: एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का इस्तेमाल करते हुए यह फीचर डायरेक्ट यूजर्स के डिवाइस पर SMS मैसेज को स्कैन करती है, जिससे डाटा सुरक्षित रहता है। यह बैंक नोटिफिकेशन, ओटीपी, डिलीवरी स्टेटस, फ्लाइट शेड्यूल या पेमेंट अलर्ट जैसे जरूरी मैसेज को डिटेक्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह क्विक यूजर एक्शन के लिए जरूरी जानकारी निकालता है और डिस्प्ले करता है।
ज्यादा एक्सेसबिलिटी: यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, न कि सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर या अंग्रेजी का इस्तेमाल करने वालों के लिए। चाहे दिल्ली, नैरोबी या लंदन में हों और चाहे टेक्स्ट तमिल, स्पेनिश या किसी अन्य भाषा में हों, मैसेज आईडी सभी जरूरतों को पूरा करती हैं। यूजर्स को जरूरी मैसेज के लिए तुरंत अलर्ट पाने के लिए दो परमिशन SMS और डिस्प्ले करने की अनुमति देनी होगी।
ग्रीन टिक के साथ मैसेज: फ्रॉड वाले टेक्स्ट का मुकाबला करने के लिए Truecaller ने ग्रीन मैसेज आईडी पेश की है, जिसे वेरिफाइड टिक के जरिए दिखाया गया है। यह सिग्नल देता है कि मैसेज एक वेरिफाइड बिजनेस से आते हैं, जिससे यूजर्स का भरोसा बढ़ता है।
बड़े स्तर पर मैसेज की पहचान: ओटीपी या डिलीवरी अपडेट जैसे स्टैंडर्ड ट्रांजेक्शन मैसेज से अलग यह फीचर नॉन ट्रेडिशनल इंफॉर्मेशन मैसेज समेत जरूरी टेक्स्ट की एक बड़ी सीरीज की पहचान करता है। Truecaller ने बताया है कि यूजर्स मैसेज की कैटेगरी या स्ट्रक्चर के बिना जरूरी अपडेट को कभी नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।