Samsung Galaxy S9 और
Galaxy S9+ कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन हैं, जिनसे पर्दा एमडब्ल्यूसी 2018 में उठा था। इनके कुछ दिन बाद ही Galaxy S9 Mini को ऑनलाइन देखा गया। अब नई रिपोर्ट सामने आईं हैं कि सैमसंग Galaxy S9 Active को जल्द ला सकती है। यह हैंडसेट गैलेक्सी एस9 सीरीज़ से बैटरी के मामले में ज्यादा दमदार होगा। आइए जानते हैं हैंडसेट के उन फीचर के बारे में जो लीक हुए हैं।
रेडीट्रिक्स के हवाले से एक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें Galaxy S9 Active को एसएम-जी893 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। दिख रहा है कि फोन साल 2018 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा। इस मॉडल नंबर से फोन के Galaxy S9 Active होने के इशारे मिले हैं। स्पेसिफिकेशन को लेकर यह स्क्रीनशॉट कहता है कि फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी हो सकता है।
Galaxy S9 Active में 5.8 इंच का क्वाड एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होने की चर्चा है। आखिर में कहा गया है कि फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद होगी 4000 एमएएच की बटैरी। कीमत Galaxy S9 जितनी हो सकती है।
Galaxy S9 Active के साल 2018 की तीसरी तिमाही तक लॉन्च होने की संभावना है। इससे पहले गैलेक्सी एस9 मिनी को टीना पर देखा गया था, जिसमें 5.8 इंच का डिस्प्ले, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो हो सकता है। अगर यह फोन हकीकत में लॉन्च होता है तो यह Galaxy S5 Mini के बाद दूसरा ऐसा फोन होगा, जो किसी फ्लैगशिप सीरीज़ का मिनी वर्ज़न है।