Samsung Galaxy S10 को पेश किए जाने से पहले भारत में Samsung Galaxy S9+ की कीमत कर दी गई है। Samsung अपने गैलेक्सी एस9+ हैंडसेट को 57,900 रुपये में बेच रही है जो Samsung Galaxy S9 की लॉन्च कीमत के बराबर है। Samsung ने करीब हफ्ते पहले ही Galaxy S9 और Galaxy S9+ के लिए एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई अपडेट ज़ारी किया था। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 को 20 फरवरी को सेन फ्रांसिसको में लॉन्च किया था। नए फ्लैगशिप सीरीज़ में तीन मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है- Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10E उर्फ Galaxy Lite।
सैमसंग इंडिया ईस्टोर की लिस्टिंग के मुताबिक,
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ का 64 जीबी वेरिएंट 57,900 रुपये में उपलब्ध है। याद रहे कि इस फोन 64,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी कीमत 7,000 रुपये कम कर दी गई है। Samsung India ईस्टोर पर 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज को लिस्ट नहीं किया गया है।
हालांकि, Flipkart पर
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 65,349 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी लॉन्च प्राइस 72,900 रुपये है। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बीते साल 68,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब इसे
65,900 रुपये में बेचा जा रहा है।
याद रहे कि Samsung ने बीते साल मार्च में गैलेक्सी एस9 परिवार को भारत में लॉन्च किया था। गौर करने वाली बात है कि कीमत में सिर्फ गैलेक्सी एस9+ में की गई है। Galaxy S9 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गैलेक्सी एस9+ स्पेसिफिकेशनSamsung Galaxy S9+ में 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। स्टोरेज पर आधारित इसके तीन वेरिएंट हैं- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8 ओरियो के साथ आया था। लेकिन अब इस फोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल चुका है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।