एक और दिन बीतने के साथ ही सैमसंग के आने वाले प्रीमियम गैलेक्सी स्मार्टफोन से जुड़ी एक और लीक रिपोर्ट सामने है। आने वाले गैलेक्सी एस8+ के स्पेसिफिकेशन की लिस्ट लीक हो गई है। इस लीक लिस्ट से फोन के बारे में लगभग हर चीज का खुलासा होता है। जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लैस के मुताबिक, गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का एक बड़ा सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा।
एक
ट्वीट में, ब्लास ने आने वाले गैलेक्सी एस8+ के स्पेसिफिकेशन का खुलासा करने का दावा किया। लीक लिस्ट में बताया गया है कि यह फोन 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें क्वाडएचडी+ स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन होगा। गैलेक्सी एस8+ में 12 मेगापिक्स्ल का 'डुअल पिक्सल' प्राइमरी कैमरा हो सकता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस7 की तरह, गैलेक्सी एस8 को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंसके लिए आईपी68- रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। नई गैलेक्सी एस8 सीरीज़ की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दिया जाने वाला आइरिस स्कैनर बताया जा रहा है, और नई लीक में भी इसकी मौज़ूदगी का पता चला है। गैलेक्सी एस8+ में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया जा सकता है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में सैमसंग पे सपोर्ट होगा। इसके अलावा लीक हुई लिस्ट में सैमसंग नॉक्स, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और एकेजी के ईयरफोन मिलने का भी दावा किया गया है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि अगले महीने लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस8 के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस8+ के पेश होने की जानकारी लीक हुई है। कंपनी की भारत की वेबसाइट पर मॉडल नंबर एसएम-जी955एफडी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस8+ के
सपोर्ट पेज को लाइव किया गया था। गैलेक्सी एस8+ का मतलब है कि सैमसंग आखिरकार अपनी एज ब्रांडिंग को खत्म कर रही है। इससे पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च किए थे।
हाल ही में ख़बर आई थी कि सैमसंग के मोबाइल चीफ डोंग-जिन ने पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी एमडब्ल्यूसी 2017 में गैलेक्सी एस8 की लॉन्च की तारीख का आधिकारिक
खुलासा करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8+ को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। और इनकी बिक्री अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है।