ख़बर है कि सैमसंग के मोबाइल विभाग के प्रमुख को डोंग-जिन ने पुष्टि कर दी है एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में गैलेक्सी एस8 की लॉन्च की तारीख का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया जाएगा। एमडब्ल्यूसी इवेंट इसी महीने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा 26 फरवरी को होने वाले इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस8 की लॉन्च तारीख बताए जाने की उम्मीद है। इस इवेंट में
गैलेक्सी टैब एस3 के पेश किए जाने की उम्मीद है।दक्षिण कोरिया की एक
वेबसाइट ने डोंग-जिन के बयान को छापा है। उन्होंने गैलेक्सी एस8 के लॉन्च की तारीख के बारे में एक इवेंट में पुष्टि की। पहले आ चुकी लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ प्रीमियम स्मार्टपोन को अमेरिका और यूरोप में एक साथ 29 मार्च को एक इवेंट में लॉन्च कर सकती है। फोन को अप्रैल में बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है।
लॉन्च इवेंट की जानकारी के अलावा, सैमसंग एमडब्ल्यूसी 2017 के दौरान बार्सिलोना में एस8 स्मार्टफोन का एक वीडियो टीज़र जारी कर चौंका सकती है। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी एमडब्ल्यूसी 2017 में अपने फोल्ड हो जाने वाले स्मार्टफोन प्रदर्शित कर सकती है।
इससे पहले कई लीक में पता चला कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 के लॉन्च के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस8+ लॉन्च कर सकती है। इसकी पुष्टि हाल ही में कंपनी की साइट पर लाइव हुए सपोर्ट पेज से हुई थी। नई गैलेक्सी एस8 सीरीज़ में नये वर्चुअल असिस्टेंट
बिक्स्बी के आने की भी ख़़बरें हैं।सैमसंग गैलेक्सी एस8 में बेहद पतले बेज़ेल के साथ डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन को 5.7 इंच और 6.2 इंच स्क्रीन साइज़ वाले दो स्क्रीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें डिज़ाइन की तो सैमसंग इस फोन में होम बटन ना देकर एक ऑल-डिस्प्ले फ्रंट दे सकती है। स्मार्टफोन में एक आइरिस स्कैनर दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और
6 जीबी रैम हो सकता है।