दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8+ को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिडनाइट ब्लैक, ऑर्चिड ग्रे, आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में
उपलब्ध कराया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ताइवान में नए
रोज़ गोल्ड कलर में पेश किया है। ताइवानी मार्केट में Samsung Galaxy S8+ के रोज़ गोल्ड वेरिएंट की कीमत 27,900 ताइवानी डॉलर (करीब 59,300 रुपये) है।
स्थानीय मार्केट में
Samsung Galaxy S8+ के नए कलर वेरिएंट को जुलाई महीने की शुरुआत से उपलब्ध कराया जाएगा। रोज़ पिंक कलर वेरिएंट के बारे में सबसे पहले जानकारी
सैममोबाइल ने दी।
गौर करने वाली बात है कि Samsung ने हाल में
गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के कोरल ब्लू, मैपल गोल्ड और ऑर्चिड ग्रे वेरिएंट को ताइवानी मार्केट में आइस लेक ब्लू, स्मोक्ड पर्पल ग्रे और क्विकसेंड गोल्ड कलर वेरिएंट का नाम दिया था।
वहीं, भारत में इस स्मार्टफोन को सिर्फ कोरल ब्लू, मैपल गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया था। रंग के अलावा नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी एस8+ वाले ही हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें 6.2 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। गैलेक्सी एस8+ में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Galaxy S8+ की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। बैटरी 3500 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 159.50x73.40x8.10 मिलीमीटर है और वज़न 173 ग्राम। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, 3जी और 4जी शामिल हैं। गैलेक्सी एस8+ को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है और फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर हिस्से पर जगह मिली है।
फिलहाल, कंपनी ने रोज़ पिंक रंग वाले वेरिएंट को सिर्फ ताइवान में उपलब्ध कराया है। भारतीय मार्केट के लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा।