Samsung कथित तौर पर Samsung Galaxy S25 Ultra पर काम कर रहा है। हाल ही में डिजिटल चैट स्टेशन की एक नई लीक से Samsung के आगामी फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra के बारे में पता चला है। लीक के अनुसार, S25 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर मिलेगा। आइए Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लीक के
अनुसार, कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x जूम लेंस और 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है। यह काफी हद तक
Galaxy S24 Ultra के समान है, हालांकि चौथे लेंस के बारे में अभी भी कुछ पता नहीं चला है, क्या सैमसंग अपने जूम लेंस के लिए मेगापिक्सल बढ़ाएगा। लीक से यह भी पता चला है कि बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी समान रहेंगी। अफवाह है कि S25 Ultra की बैटरी कैपेसिटी न्यूनतम 4855mAh या सामान्य तौर पर 5000mAh है, जिसकी चार्जिंग स्पीड 45W है।
कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 वाले स्मार्टफोन इसकी हाई पावर खपत के चलते बैटरी कैपेसिटी बढ़ाने को प्राथमिकता देंगे। जैसे कि आगामी
OPPO Find X7 Ultra में 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसा लगता है कि Samsung के पास इस समय समान अपग्रेड की कोई प्लान नहीं है। उम्मीद है कि Galaxy S25 Ultra एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड स्टेबल वन यूआई 7 इंटरफेस के साथ आएगा। इसके अलावा बीते महीने के एक लीक से पता चला था कि S25 Ultra अपने पिछले मॉडल S24 Ultra की तुलना में स्लिम होगा।
हालांकि, साइज में यह अंतर बेहद कम है। रिपोर्ट से पता चला है कि
Samsung स्लिमनेस के लिए कैमरा कैपेबिलिटीज को कम नहीं कर रहा है। डिजिटल चैट स्टेशन का हाल ही में आई लीक से इसकी काफी हद तक पुष्टि होती है। S25 Ultra में ज्यादा कर्व्ड डिजाइन मिल सकता है जो कि S23 Ultra और S22 Ultra जैसा होगा।