Samsung ने भारतीय बाजार में
Samsung Galaxy M35 5G लॉन्च कर दिया है। Galaxy M35 5G में 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy M35 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Galaxy M35 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M35 5G Price
Samsung Galaxy M35 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
16,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 20 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाली Amazon Prime Day Sale में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Moonlight Blue, Daybreak Blue और Thunder Grey में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M35 5G Specifications
Samsung Galaxy M35 5G में 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन से लैस है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 4x बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस और 2.0 मीटर फॉल एंड्योरेंस प्रदान करता है। Galaxy M35 में इन हाउस Exynos 1380 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें वेपोर कूलिंग चेंबर दिया गया है जो कि हीट डिसिपेशन और स्मूद गेमप्ले प्रदान करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy M35 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है। कंपनी 4 एंड्रॉयड अपडेट और 5 सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करती है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह बैटरी दो दिनों तक चल सकती है।