दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने जनवरी में Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के Galaxy S24 और S24+ में अमेरिका के बाहर भारत सहित इंटरनेशनल मार्केट्स में कंपनी का Exynos 2400 SoC चिपसेट दिया गया था। सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 SoC का इस्तेमाल किया था।
टिप्सटर Connor (@OreXda) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि नई Galaxy S में Exynos SoC चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे संकेत मिल रहा है कि अगले वर्ष लॉन्च होने वाली इस सीरीज में सैमसंग का आगामी Exynos 2500 SoC दिया जा सकता है। इसके अलावा इस टिप्सटर ने बताया है कि सैमसंग की अगले वर्ष लॉन्च होने वाली फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की Galaxy Z सीरीज में केवल Qualcomm Snapdragon चिपसेट हो सकते हैं। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स को लेकर
कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस वजह से इस लीक को पूरी तरह सही नहीं माना जा सकता।
कंपनी का अगला Galaxy Unpacked लॉन्च इवेंट पेरिस में लॉन्च हो सकता है। इस इवेंट में कंपनी के Galaxy Z सीरीज के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के स्पसेफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस इवेंट को
सैमसंग सामान्य तिथि से पहले आयोजित कर सकती है। हाल ही में दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन The Bell ने एक रिपोर्ट में बताया था कि सैमसंग जुलाई के मध्य में नए Galaxy Z फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि यह कंपनी के Galaxy Z सीरीज के पिछले कुछ वर्षों में लॉन्च से लगभग तीन-चार सप्ताह पहले है। इससे यूरोपियन मार्केट में सैमसंग अपनी सेल्स बढ़ाना चाहती है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक शुरू होना है। इससे पहले सैमसंग अपने Galaxy Unpacked इवेंट को अमेरिका में आयोजित करती रही है।
इस वर्ष कंपनी के दूसरे Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज के साथ Galaxy Watch 7 सीरीज जैसे कुछ अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश किया जा सकता है। ऐसी अटकल है कि कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 का एक कम प्राइस वाला वेरिएंट ला सकती है।