Samsung Galaxy S22 सीरीज़ दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी की आगामी नॉन-फोल्डेबल सीरीज़ हो सकती है। नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि आगामी गैलेक्सी एस सीरीज़ स्मार्टफोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगी। इसके अलावा, सीरीज़ के कथित तीन मॉडल नंबर भी सामने आए हैं जिनको लेकर माना जा रहा है कि यह Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन हो सकते हैं। पुरानी रिपोर्ट में संकेत मिले थे कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा गैलेक्सी एस22 सीरीज़ फोन के कैमरा को Olympus के कॉलेब्रेशन में डेवलप किया जाएगा।
टिप्सटर Tron (@FrontTron) के
ट्वीट के मुताबिक Samsung Galaxy S22 सीरीज़ मे 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर किया जा सकता है। ट्वीट में उल्लेख किया गया है कि
Samsung कंपनी Rainbow RGB के लिए 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को टेस्ट कर रही है, जहां R, G और B क्रमश: वनीला Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra के लिए हो सकता है। अटकलें तो यह भी लगाई जा रही है कि सैमसंग स्मार्टफोन बॉक्स में 65 वॉट फास्ट चार्जर को शामिल नहीं कर सकती है।
SamMobile की एक अलग
रिपोर्ट में गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन के मॉडल नंबर का दावा किया गया है, जिनके साथ फोन दस्तक दे सकते हैं। पब्लिकेशन की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-S901x, गैलेक्सी एस22 प्लस का मॉडल नंबर SM-S906x और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का मॉडल नंबर SM-S908x हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन्स 5जी सपोर्ट के साथ आ सकते हैं और इन्हें जनवरी 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में कंपनी मौजूदा 108 मेगापिक्सल सेंसर के और भी पॉलिश
वर्ज़न को फीचर कर सकती है, जिसका इस्तेमाल कंपनी ने सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ
Samsung Galaxy S21 Ultra में किया था जो जनवरी में लॉन्च हुआ था। अप्रैल महीने में खबर आई थी कि सैमसंग Olympus की साझेदारी में आगामी गैलेक्सी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए कैमरा को डेवलप कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार का आधिकारिक बयान अब-तक ज़ारी नहीं किया है, तो ऐसे में इसे फिलहाल अफवाह मात्र ही समझना सही रहेगा।