Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में कथित रूप से Galaxy S21 से भी बड़ी बैटरी दी जा सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, आगामी गैलेक्सी एस21 एफई फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, बिल्कुल Samsung Galaxy S20 FE की तरह। लेकिन अफवाहों में संकेत दिया गया है कि इसकी बैटरी इससे भी ज्यादा होगी। 4,500 एमएएच की बैटरी Galaxy S21 की 4,000 एमएएच बैटरी से ज्यादा है, हालांकि Galaxy S21+ स्मार्टफोन में 4,800 एमएएच की बैटरी दी गई थी। फिलहाल, Samsung ने फिलहाल गैलेक्सी एस21 एफई से संबंधित किसी प्रकार का खुलासा नहीं कया है, लेकिन पिछले कुछ लीक्स से आधार पर हम इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगा सकते हैं।
Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर महीने में एक किफायती स्मार्टफोन विकल्प तौर पर लॉन्च किया गया था, जो कि रेगुलर
Galaxy S20 की तुलना में फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन से लैस था। कोरियन टेक कंपनी Samsung Galaxy S21 FE को लॉन्च करके
Samsung Galaxy S21 के साथ भी कुछ ऐसा ही कर सकती है। सामने आई नई लीक के अनुसार, मॉडल नंबर SM-G990B की बैटरी क्षमता ऑनलाइन लीक हुई है। कथित गैलेक्सी एस21 एफई फोन की बैटरी को लेकर कहा जा रहा है कि यह 4,500 एमएएच की होगी।
Galaxyclub की
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस21 एफई फोन की बैटरी मॉडल नंबर EB-BG990ABY के साथ आएगी और इस बैटरी क्षमता 4,370 एमएएच रेटेड होगी। इससे संकेत मिलता है कि फोन की टिप्कल बैटरी क्षमता 4,500 एमएएच की होगी, जो कि Galaxy S20 FE जैसा ही है। हालांकि, माना जा रहा था कि गैलेक्सी एस20 एफई की बैटरी क्षमता Galaxy S20+ और Galaxy S21 FE की तरह ही होगी, लेकिन यह फोन
Galaxy S21+ की बैटरी क्षमता के साथ आया, लेकिन इस मामले में लेटेस्ट फोन थोड़ा अलग है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 फोन में 4,000 एमएएच बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एस21 प्लस फोन में 4,800 एमएएच की बैटरी मौजूद है। गैलेक्सी एस21 एफई को लेकर यह भी माना जा रहा था कि इसकी बैटरी 4,800 एमएएच की होगी, लेकिन यह कम से कम गैलेक्सी एस21 से तो बड़ी बैटरी होगी।
इस महीने की शुरुआत में कथित रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ था जिसमें गैलेक्सी एस21 एफई की जानकारी सामने आई थी, जिसके अनुसार फोन में 6.4 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। गैलेक्सी एस21 में 6.20 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। बताया जा रहा है कि एफई वेरिएंट में 155.7x74.5x7.9mm. डायमेंशन होगा।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस21 एफई से संबंधित फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन पिछले महीने कंपनी का एक कथित प्रोडक्ट लॉन्च टाइमलाइन लीक हुआ था, जिससे संकेत मिला था कि FE Unlocked इवेंट इस साल 19 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, यह खबर केवल अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।