Samsung Galaxy S20 सीरीज के जल्द लॉन्च होने की खबरें पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ते जा रही है। सैमसंग इस फ्लैगशिप सीरीज में तीन फोन को लॉन्च कर सकता है, जिनमें गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5जी शामिल होंगे। अब लेटेस्ट लीक में इस सीरीज की कीमत की एक बार फिर जानकारी मिली है। इतना ही नहीं लेटेस्ट लीक में Galaxy S20 सीरीज के साथ Samsung Galaxy Z Flip की कीमत का अंदाजा भी मिला है। लीक के मुताबिक, गैलेक्सी ज़ी फ्लीप फोल्डेबल फोन गैलेक्सी नोट 10प्लस 5जी से महंगा होगा, लेकिन इसकी कीमत मौजूदा फोल्डेबल फोन Galaxy Fold से कम होगी।
बता दें कि
सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड को 2,100 यूरो (भारत में 1,64,999 रुपये) में लॉन्च किया है। Galaxy S20 सीरीज की बात करें तो हालिया लीक में दावा किया गया है कि यह सीरीज फ्रांस में 13 मार्च से खरीद के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस20 को सैन फ्रांसिस्को में फरवरी में होने वाले कंपनी के अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकता है।
(पढ़े:
Samsung Galaxy S20 सीरीज इस दिन हो सकती है लॉन्च)
XDA Developers के Max Weinbach ने सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज की कीमत की जानकारी
लीक की है। सूत्र ने दावा किया है कि Galaxy S20 5G की कीमत 900-1,000 यूरो (लगभग 71,000-78,900 रुपये) के बीच होगी। वहीं, दूसरी ओर Galaxy S20+ 5G की कीमत 1,050-1,100 यूरो (लगभग 82,800-86,700 रुपये) होगी। इस सीरीज के सबसे महंगे वेरिएंट Galaxy S20 Ultra 5G की कीमत 1,300 (लगभग 1,02,500 रुपये) होगी। ये सभी कीमत इस हफ्ते मंगलवार को
सैमसंग फ्रांस की वेबसाइट में देखी गई कीमत से मेल खाती है।
Weinbach ने यह भी दावा किया है कि फोल्ड होने वाले Samsung Galaxy Z Flip की कीमत 1,400 यूरो (लगभग 1,10,400 रुपये) होगी। हालांकि एक दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन Naver ने
दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप KRW 1.6 मिलियन (लगभग 97,800 रुपये) में लॉन्च होगा।