Samsung Galaxy M21 को पहले 16 मार्च को लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन अब यह बुधवार यानी 18 मार्च को पेश किया जाएगा। यह जानकारी Samsung ने गैजेट्स 360 को आधिकारिक तौर पर दी है। लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी एम21 के स्पेसिफिकेशन और प्रेस रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ने पहले ही इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6,000 एमएएच बैटरी और सुपर एमोलेड डिस्प्ले होने की पुष्टि की थी। इसके अलावा एक रेंडर भी साझा किया गया था। ऐसे में लीक हुई रिपोर्ट में बहुत कुछ नया नहीं है।
YTechB वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M21 में
Samsung Galaxy M31 वाला ही फ्रंट पैनल डिज़ाइन होगा। गैलेक्सी एम21 का सुपर एमोलेड डिस्प्ले 6.4 इंच और 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला हो सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि
सैमसंग गैलेक्सी एम21 में पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। Samsung ने भी पहले ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे की पुष्टि की थी। फोन 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और इनफिनिटी यू डिस्प्ले के साथ आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 में सैमसंग का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर, माली जी72 जीपीयू और 4 जीबी/ 6 जीबी रैम होंगे। चर्चा है कि फोन की स्टोरेज के भी दो विकल्प होंगे- 64 जीबी और 128 जीबी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम21 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 के साथ आएगा। हमारा सामना इन स्पेसिफिकेशन्स से सैमसंग गैलेक्सी एम21 की गीकबेंच लिस्टिंग में भी हुआ था।
सैमसंग ने पहले ही बताया है कि यह फोन 6,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट में इस फोन के तीन कलर वेरिएंट लाए जाने की जानकारी दी गई है।