Samsung का Samsung Galaxy M13 5G कथित तौर पर Federal Communications Commission's (FCC) सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर नजर आया है। सैमसंग का यह किफायती स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। FCC डाटाबेस ने Samsung की M-सीरीज के नए एडिशन का मॉडल नंबर, SM-M135M दिखाया। डाटाबेस से यह भी साफ होता है कि टेस्ट किया गया चार्जिंग एडेप्टर 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने की संभावना है। अप्रैल में साउथ कोरियन कंपनी ने भारत में M-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Galaxy M33 5G और Galaxy M53 5G लॉन्च किए। हालांकि Samsung ने ऑफिशियल अभी तक M-सीरीज के तहत किसी नए किफायती स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा नहीं की है।
एक नई
रिपोर्ट के मुताबिक, MySmartPrice ने Samsung Galaxy M13 5G को FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग डाटाबेस पर देखा है। लिस्टिंग से साफ होता है कि स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि नए किफायती स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M135M था। यह स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। वेबसाइट पर स्मार्टफोन की बैटरी डिटेल्स भी लिस्ट हुई थी। जैसा कि देखा गया है, Samsung EP-TA200 मॉडल नंबर एडेप्टर के साथ नए स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रहा है, जो कथित तौर पर 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M13 5G के बारे में
मार्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M13 5G भारतीय बाजार में
Galaxy M33 5G की रिलीज के तुरंत बाद आने की उम्मीद है। बताया जाता है कि यह किफायती स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड One UI पर काम करेगा। डिस्प्ले की बात की जाए तो स्मार्टफोन में कथित तौर पर 6.5 इंच की फुल एचडी+ टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी। बैटरी बैकअप की बात करें तो Samsung Galaxy M13 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। स्टोरेज के लिए 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन क्वाड-कैमरा कॉन्फिगरेशन के साथ आ सकता है।
ऐसी भी हो सकता है कि स्मार्टफोन बॉक्स में एडेप्टर के बिना आ सकता है, क्योंकि अधिकतर स्मार्टफोन निर्माता धीरे-धीरे यही नियम लागू कर रहे हैं। Samsung Galaxy M13 भारतीय बाजार में बीते साल आए Samsung Galaxy M12 4G के अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आने की भी उम्मीद है। Samsung ने अप्रैल में M सीरीज में दो मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M33 5G और Galaxy M53 5G लॉन्च किए थे।