Samsung Galaxy M10s: सैमसंग भारत में अपने नए Galaxy M30s स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन अब हाल ही में Samsung ने बताया कि भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम10एस फोन को भी उतारा जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy M10s और Galaxy M30 के एक नए वेरिएंट को भारत में Diwali 2019 से पहले उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सटीक तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम30 का नया वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा।
याद करा दें कि
सैमसंग ने इस साल के शुरुआत में
Xiaomi, Oppo, Vivo और Huawei जैसे ब्रांड से मुकाबले के लिए अपनी नई बजट गैलेक्सी एम-सीरीज़ को भारत में
लॉन्च किया था। सैमसंग इंडिया के स्मार्टफोन बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी के अनुसार, कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम30एस,
गैलेक्सी एम10एस और
गैलेक्सी एम30 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है।
Samsung पहले ही इस बात से पर्दा उठा चुकी है कि
Galaxy M30s स्मार्टफोन को भारत में 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। असीम वारसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे होंगे और इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर होगा।
कुछ समय पहले इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि भारत में गैलेक्सी एम30एस की
कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके अलावा असीम वारसी ने कहा कि आगामी गैलेक्सी एम10एस की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी और इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल, 4,000 एमएएच की बैटरी और तीन रियर कैमरे होंगे।
इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एम30 का एक नया 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी। याद करा दें कि फरवरी में Samsung Galaxy M30 को
लॉन्च किया गया था। फिलहाल हैंडसेट के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाता है। नए वेरिएंट की कीमत के बारे में तो फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन संभावना है कि इसकी कीमत 11,990 रुपये और 12,990 रुपये के बीच हो सकती है।