Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन कथित रूप से Anatel Brazilian सर्टिफिकेशन साइट पपर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग क्षमता का उल्लेख किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 इससे पहले भी कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुका है, जहां से जानकारी मिली थी कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया जाएगा यह कटआउट स्क्रीन के टॉप-सेंटर में स्थित होगा। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन Anatel Brazlian सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जिसकी जानकारी टिप्सटर
the_tech_guy द्वारा दी गई है। कथित रूप से लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि हैंडसेट में 5,000 एमएएच की बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद होगी। इसके अलावा यह फोन
US FCC और TUV Rheinland साइट पर भी इससे पहले लिस्ट हो चुका है, जहां यही बैटरी क्षमता की जानकारी दी गई थी। सैमसंग गैलेक्सी ए72 फोन
Samsung Galaxy A71 का सक्सेसर होगा, जो कि इससे छोटी 4,5000 एमएएच बैटरी के साथ आया था। लेकिन इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 25 वॉट ही था। इस लिस्टिंग में इससे ज्यादा और कुछ सामने नहीं आया है। Anatel Brazilian पर फोन मॉडल नंबर SM-A725M/DS के साथ लिस्ट है। मॉडल नंबर का DS डुअल सिम को दर्शाता है, जिसका मतलब है कि फोन में डुअल-सिम सपोर्ट भी मिलेगा।
सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट होने के अलावा, सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन की
कीमत भी पिछले दिनों
ऑनलाइन लीक हुई थी। यह फोन 4जी और 5जी विकल्प में दस्तक दे सकता है, यह लॉन्च मार्केट्स पर निर्भर करेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी स्मार्टफोन की बात करें, तो इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 449 (लगभग 39,800 रुपये) होगी। वहीं, इसके के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 509 (लगभग 45,100 रुपये) हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 के 5जी की कीमत $600 (लगभग 43,900 रुपये) होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि यह सैमसंग फोन मार्च 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद हो सकता है।