Samsung ब्रांड ने भारत में अपने एक और प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy A8 Star को लॉन्च किया है। पहली नज़र में ऐसा प्रतीत होता है कि
Samsung Galaxy A8 Star हैंडसेट
चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए
Samsung Galaxy A9 Star का ग्लोबल वेरिएंट है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार दो रियर कैमरे, फुलव्यू इनफिनिटी डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 6 जीबी रैम के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन की कीमत 34,990 रुपये है। कीमत के आधार पर कहा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार की सीधी भिड़ंत OnePlus 6, Asus Zenfone 5Z और Huawei Nova 3 जैसे हैंडसेट से होगी।
Samsung Galaxy A8 Star की भारत में कीमत
अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार को 34,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर बिकेगा। सैमसंग ब्रांड के अन्य फोन की तरह इसे कंपनी की अपनी शॉपिंग साइट पर उपलब्ध कराया जाना तय है। जानकारी दी गई है कि Galaxy A8 Star 27 अगस्त से आम यूज़र के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A8 Star स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A8 Star मेटल फ्रेम, 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 3डी ग्लास डिजाइन से लैस है। मौज़ूदा चलन की तरह गैलेक्सी ए8 स्टार में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में काम करता है 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 6 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Samsung Galaxy A8 Star में डुअल वर्टिकल कैमरा सेंसर है। पिछले हिस्से पर एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाले हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस ओएस है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy A8 Star 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। बैटरी 3700 एमएएच की है और इस फोन का डाइमेंशन 162.4x77x7.5 मिलीमीटर है।