दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने इस वर्ष अप्रैल में Galaxy A24 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी है। कंपनी इसके बाद Galaxy A25 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका डिजाइन Galaxy A24 के समान हो सकता है।
इस
स्मार्टफोन के लीक हुए डिजाइन में यह ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिख रहा है। Android Headlines की ओर से शेयर किए गए इसके कथित डिजाइन में यह लाइट ब्लू, ब्लू ग्रे, लाइम ग्रीन और ब्लैक कलर्स में दिख रहा है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल वाला डिस्प्ले नॉच डिजाइन है। इस स्क्रीन को Samsung की ओर से Infinity-V कहा जाता है। इसके बैक पर वर्टिकल तरीके से अलाइंड ट्रिपल कैमरा यूनिट एक LED फ्लैश के साथ है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसका पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर भी कार्य कर सकता है।
Samsung Galaxy A25 में 5,000 mAh की बैटरी 25 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। कंपनी के अगले वर्ष लॉन्च होने वाले Galaxy S24 Ultra में एक नया कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन इस वर्ष पेश किए गए Galaxy S23 Ultra की जगह लेगा। नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है। हालांकि, यह सैमसंग का पहला 200 मेगापिक्सल स्मार्टफोन नहीं होगा।
नए सेंसर में 4K वीडियो जूम कुछ सुधार के साथ है। सैमसंग का दावा है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से इमेज प्रोसेसिंग में सुधार हुआ है। हाल ही में
कंपनी ने एक वीडियो में बताया था कि ISOCELL Zoom Anyplace टेक्नोलॉजी किस तरह कार्य करती है। नए स्मार्टफोन में इस 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ Qualcomm का AI इंजन और हाल ही में पेश किया गया Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा Tetra पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ यूजर 4K पर कैप्चर किए गए वीडियो को चार गुना तक जूम कर सकेंगे। कंपनी के इस 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी होगी। हालांकि, वीडियो में यह नहीं बताया गया था कि सैमसंग के कौन से स्मार्टफोन में नया 200 मेगापिक्सल ISOCELL सेंसर मिल सकता है।