Samsung जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 लाने की तैयारी कर रहा है। यह फोन
Galaxy A24 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसमें पिछले फोन की तुलना में Exynos 1280 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। यहां हम आपको आगामी सैमसंग ए-सीरीज स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अब पता चला है कि Samsung Galaxy A25 में 25W चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलेगा जो कि पिछले मॉडल से मिलती है। अमेरिका में FCC की एक लिस्ट में आगामी SM-A256U के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं। ऐसी संभावना है कि Galaxy A25 में भी वही 5,000mAh की बैटरी होगी।
फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन ने यह साफ किया है कि प्रत्येक डिवाइस संयुक्त राज्य अमेरिका में कानूनों और विनियमों का अनुपालन करता है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Galaxy A25 वाई-फाई 802.11 b/g/n/a/ac स्टैंडर्ड के साथ-साथ NFC का भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह पता चला कि अमेरिका वाले मॉडल में 10 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा। कोरियन टेक दिग्गज आगामी स्मार्टफोन को ज्यादा किफायती मिड रेंज फोन के तौर पर ला रही है।
Samsung Galaxy A25 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Galaxy A25 में 6.44 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। कैमरा सेटअप के मामले में इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। उपलब्धता के मामले में Samsung Galaxy A25 जल्द ही आने वाला है, वहीं Samsung Galaxy A24 को मई में पेश किया गया था।