Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन प्रतीत होता है कि फोन लॉन्च से पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से शुरू होगी। यह फोन यूरोपियन मार्केट में जून में लॉन्च हो चुका है और अब यह आखिरकार भारत में भी दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त एक अन्य जाने-माने टिप्सटर ने Samsung Galaxy A12s फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है, जो कि EUR 180 (लगभग 15,900 रुपये) से शुरू हो सकती है।
Samsung Galaxy A22 5G price in India (expected)
Samsung Galaxy A22 5G की बात करें, तो 91Mobiles की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ दस्तक दे सकता है। फोन के 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है, जबकि फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट 21,999 रुपये में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस कीमत में जीएसटी भी सामिल है। याद दिला दें, Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन की
कीमत यूरोप में EUR 229 (लगभग 20,300 रुपये) थी, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राप्त होता है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 22,100 रुपये) है। फोन का एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को सार्वजनिक नहीं की है। यह फोन ग्रे, मिंट, वॉयलेट और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आया था।
Samsung Galaxy A22 5G specifications (expected)
फोन के स्पेसिफिकेशन यूरोपियन वेरिएंट के सामन हो सकते हैं। फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ मौजूद हो सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A12s price (expected)
जाने-माने टिप्सटर सुधांशू अम्भोरे ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि
Samsung Galaxy A12s स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 180 (लगभग 15,886 रुपये) होगी। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 200 (लगभग 17,652 रुपये) होगी। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है।
Samsung Galaxy A12s specifications (expected)
Ambhore ने फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी दी है कि यह एक्सिनोस 850 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी ए12एस के बाकि के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A12 के सामन होंगे, जो कि भारत में इस साल फरवरी महीने में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) टीएफटी इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। गैलेक्सी ए12एस फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद होगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती होगी।
हालांकि, यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि फिलहाल सैमसंग ने गैलेक्सी ए22 5जी के भारत लॉन्च और गैलेक्सी ए12एस से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी आधिकारिक नहीं की है।