Samsung Galaxy S20-Series को भारत में प्री-बुक कर चुके ग्राहकों के लिए सैमसंग नया ऑफर दे रही है। सैमसंग ने घोषणा की है कि कंपनी उन ग्राहकों को 4,000 रुपये का ई-वाउचर दे रही है, जिन्होंने अपने गैलेक्सी एस 20-सीरीज़ के फोन को प्री-बुक किया था, लेकिन वे 3 मई तक उस फोन को खरीद नहीं पाए थे। सैमसंग बेशक इस लुभावने ऑफर के जरिए ग्राहकों को उनकी प्री-बुकिंग को खरीद में बदलने का प्रयास कर रही है। पिछले महीने कंपनी ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण प्री-बुकिंग ऑफर की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल से 20 मई तक बढ़ा दिया था।
अपने नए ऑफर के बारे में
Samsung ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने अपने
Galaxy S20,
Galaxy S20+ और
Galaxy S20 Ultra फोन को प्री-बुक किया था, वे 4,000 रुपये के ई-वाउचर पाने के हकदार होंगे। यह वाउचर केवल तभी मिलेगा जब ग्राहक 4 मई से 20 मई के बीच अपने फोन को एक्टिवेट करते हैं। वे अपने ई-वाउचर का इस्तेमाल Samsung.com ई-स्टोर पर लिस्टेड किसी भी अन्य गैलेक्सी प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
सैमसंग ने उन ग्राहकों के लिए कई अन्य ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिन्होंने अपने फोन को प्री-बुक किया था। इस ऑफर्स को ग्राहकों को 15 जून तक एक्टिवेट करना होगा। सैमसंग ने ग्राहकों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम पेश किया है, जिसके तहत गैलेक्सी एस 20-सीरीज़ फोन खरीदने वाले ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर 5,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा यदि ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट / डेबिट कार्ड के जरिए फोन खरीदते हैं तो वे 6,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। हालांकि इसमें एक कंडिशन है। ग्राहक एक्सचेंज बोनस या बैंक डिस्काउंट में से एक ऑफर का लाभ उठा सकता है। ये दोनों ऑफर एक साथ लागू नहीं होंगे।
Samsung ने घोषणा की है कि जो लोग Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को प्री-बुक करते हैं, उन्हें Galaxy Buds+ केवल 1,999 रुपये कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं, Galaxy S20 खरीदारों को Galaxy Buds+ को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स+ को 11,999 रुपये में लॉन्च किया है।
इसके अलावा गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को Samsung Care+ (3,999 रुपये कीमत) को 1,999 रुपये में लेने का मौका भी दिया जा रहा है।
प्री-बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा और साथ ही चार महीने की YouTube प्रीमियम मेंबरशिप भी मिलेगी।
Samsung Galaxy 20 Series के स्मार्टफोन मार्च के महीने में भारत में बिक्री के लिए पेश किए गए थे। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत 97,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 की कीमत क्रमश: 77,900 और 70,500 रुपये से शुरू होती है।