Samsung Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन को One UI 3.0 बीटा अपडेट मिलने की खबर सामने आई है, जो कि कुछ कैमरा सुधार से लैस है। इस अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न G988BXXU5ZTJF है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3.0 पब्लिक बीटा की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट का साइज़ 600 एमबी है और इस अपडेट में अक्टूबर 2020 सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। आपको बता दें, यह अपडेट एस20 सीरीज़ स्मार्टफोन के लिए पहले से ही ज़ारी किया जा चुका है।
Sammobile की
रिपोर्ट के अनुसार, नया यूआई 3.0 बीटा बिल्ड
Samsung Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन के कैमरा में सुधार लेकर आया है। रिपोर्ट यह भी कहती है कि टेस्टिंग के बाद स्मार्टफोन का कैमरा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और यह पहले से अधिक स्टेबल है। इस अपडेट का साइज़ 600 एमबी है और इसमें कुछ सिक्योरिटी इम्प्रूवमेंट्स भी शामिल हैं। रिपोर्ट बताती है कि चेंजलॉग में किसी विशेष प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की गई है।
आपको बता दें, इस रिपोर्ट में एक बग का भी उल्लेख किया गया है, जो कि गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में अल्ट्रा-वाइड सेंसर का इस्तेमाल करते हुए सामने आती है। संभवाना है कि सैमसंग स्टेबल वन यूआई 3.0 अपडेट को रोलआउट करने से पहले इसके फीडबैक को ध्यान में रखेगा।
सैमसंग ने वन यूआई 3.0 एंड्रॉयड 11 पब्लिक बीटा प्रोग्राम की शुरुआत कुछ हफ्तों पहले की थी और फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज़ पर इसकी टेस्टिंग पर काम चल रहा है। बता दें, एक महीने के अंदर गैलेक्सी एस20 सीरीज़ को चार बड़े इम्प्रूवमेंट-फोकस अपडेट्स प्राप्त हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा को कुछ दिन पहले कैमरा सुधार संबंधित अपडेट प्राप्त हुआ था, जो कि शुरुआती रूप में कुछ यूरोपियन मार्केट्स के लिए ज़ारी किया गया था।