एमडब्ल्यूसी 2017 में 26 फरवरी को अपनी
एक्सक्लूसिव कॉन्फ्रेंस करेगी। इसके अलावा सैमसंग बार्सिलोना ट्रेड शो में नई टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के साथ एक साझा इवेंट भी आयोजित कर रही है। इस इवेंट में ''स्मार्टफोन कंपनियों, सरकार और कम्युनिटी साथ मिलकर जियो के सफल 4जी एलटीई बिज़नेस के बारे में चर्चा करेंगे, कि कैसे जियो ने 1.3 बिलियन भारतीयों की जिंदगी बदल दी है।''
सैमसंग और रिलायंस जियो का यह
साझा इवेंट 28 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। ऐसा लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस की संभावनाओं को देखते हुए रिलायंस जियो के लिए यह एक प्लेटफॉर्म हो सकता है। रिलायंस जियो ने सितंबर में अपनी सेवाएं भारत में शुरू की थीं और तब से अभी तक लाखों लोग कंपनी की सर्विस को सब्सक्राइब कर चुके हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारतीय सब्सक्राइबर की संख्या नवंबर 2016 में 21.02 मिलियन बढ़कर 1.12 बिलियन को पार कर गई। और इसका श्रेय सबसे ज्यादा रिलायंस जियो को जाता है।
टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने छह महीने के लिए मुफ्त डेटा और वॉयस कॉल देकर देश में '4जी क्रान्ति' ला दी है। मुफ्त प्लान 31 मार्च तक मिलेगा और इसके बाद डेटा प्लान लिये जा सकते हैं। लेकिन कंपनी द्वारा लाइफटाइम मुफ्त वॉयस कॉलिंग दिए जाने की उम्मीद है। जियो के प्लान ने बड़ी संख्या में यूज़र को आकर्षित किया है। इसी वजह से लॉन्च होने के पहले महीने में ही कंपनी
एक करोड़ 60 लाख सब्सक्राइबर को जोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। जनवरी में, जियो ने बताया कि कंपनी ने 4 महीने में
7 करोड़ 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़े हैं।
सैमसंग, जियो के
शुरुआती पार्टनर में से एक रही है। और ऐसा लगता है कि अब यह साझेदारी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी असर डालेगी। इनवाइट में कहा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलायंस जियो सैमसंग के योगदान के बारे में जानकारी का ज़िक्र करेगी। इसके मुताबिक, ''दोनों कंपनियां इंडस्ट्री की बढ़त के लिए स्थानीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर असर बनाने की योजना के बारे में भी समझाएंगी।'' इस इवेंट को रिलायंस जियो के अध्यक्ष ज्योतिंद्र ठाकर और नेटवर्क बिज़नेस एट सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष योंगकी किम होस्ट करेंगे।