मुकेश अंबानी ने अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना रिलायंस जियो टेलीकॉम नेटवर्क को आम यूज़र को इस साल 5 सितंबर को उपलब्ध कराया था। अब कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 26 दिनों के अंदर इस नेटवर्क की उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा हो गई है। कंपनी के मुताबिक, इस तरह से यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला टेलीकॉम नेटवर्क बन गया है। कंपनी का कहना है कि यह फेसबुक, व्हाट्सऐप और स्काइप जैसे स्टार्टअप की तुलना में भी ज्यादा तेजी से विकसित हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "हम जियो वेलकम ऑफर को देशभर से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को लेकर बेहद ही खुश हैं। जियो के जरिए हम हर भारतीय डेटा का पावर देना चाहते हैं। हमें खुशी है कि लोगों को हमारी इस कोशिश का एहसास हुआ है और वे हमारी सेवाओं का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारी कोशिश अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने की है जो ग्राहकों की उम्मीद से भी बेहतर है।"
इस कीर्तिमान का श्रेय कंपनी के लुभावने जियो वेलकम ऑफर और सस्ते टैरिफ प्लान को जाता है। ऑफर के तहत, रिलायंस जियो अपने सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर 2016 तक मुफ्त डेटा और वॉयस कॉलिंग दे रही है। मुफ्त और अनिलिमिटेड 4जी इंटरनेट डेटा व वॉयस कॉलिंग कंपनी की यूएसपी साबित हुई है। इस वजह से ही लॉन्च के बाद से रिलायंस स्टोर के बाहर हर दिन लंबी कतारें देखने को मिल जाती हैं।
रिलायंस जियो के पास देशभर में सबसे ज्यादा टेलीकॉम स्पैक्ट्रम हैं। यह एक मात्र टेलीकॉम कंपनी है जिसने 2जी और 3जी स्पैक्ट्रम में कोई निवेश नहीं किया है। इसके प्रोजेक्ट के बारे में सबसे पहले घोषणा 2010 में की गई थी और कंपनी को आधारभूत संराचना तैयार करने में करीब 6 साल का वक्त लगा। पिछले साल दिसंबर महीने में इसकी सेवाएं सबसे पहले कंपनी के कमर्चारियों के लिए उपलब्ध कराई गई थीं। इसके बाद कंपनी ने अपने लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन भी पेश किए। यह रिलायंस जियो के मुफ्त वॉयस और डेटा प्रिव्यू ऑफर के साथ आता है।
रिलायंस जियो सिम को सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदा जा सकता है। प्रक्रिया को आसान बनाने के मकसद से कंपनी ने देशभर में 3100 से ज्यादा शहरों में ईकेवाईसी मशीन इंस्टॉल किए हैं। इन मशीनों की मदद से ग्राहक चंद मिनट में सिर्फ आधार कार्ड की मदद से सिम कार्ड खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।