64MP Camera Phones in India: 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज का हमारा यह लेख खास आप लोगों के लिए है। हम आपको आज इस विषय में जानकारी देंगे कि मार्केट में ऐसे कौन-कौन से स्मार्टफोन हैं जो 64MP Camera सेंसर से लैस हैं। मार्केट में आपको Redmi, Realme और Samsung ब्रांड के फोन आसानी से मिल जाएंगे जो 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारे गए हैं। हम साफ कर दें कि ये 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है। आइए अब आपको इन हैंडसेट की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Redmi Note 8 Pro
Xiaomi ने हाल ही में अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन शाओमी
रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को भारत में
लॉन्च किया है। अहम खासियत की बात करें तो फोन में चार रियर कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में गेमिंग के लिए हीलियो जी90टी प्रोसेसर और लिक्विड कूलिंग तकनीक दी गई है। Redmi Note 8 Pro Price in India की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें-
Xiaomi Redmi Note 8 Pro First Impressions in Hindiयह भी पढ़ें-
Xiaomi Redmi Note 8 Pro, Realme XT और Samsung Galaxy M30s में कौन बेहतर?Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है।
इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है।
Realme XT
रियलमी एक्सटी को पिछले महीने भारत में
लॉन्च किया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो Realme ब्रांड के इस हैंडसेट में चार रियर कैमरे, स्नैपडैगन 712 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme XT Price in India की बात करें तो 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Realme XT Review in HindiRealme XT स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। रियलमी एक्सटी में चार रियर कैमरे हैं, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा।
दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Samsung Galaxy A70s
सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को भी पिछले महीने भारतीय बाजार में
उतारा गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। अन्य खासियतों में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। Samsung Galaxy A70s Price In India की बात करें तो हैंडसेट के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये होगी।
Samsung Galaxy A70s स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस की बैटरी 4,500 एमएएच की है और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस तीन रियर कैमरों से लैस है।
प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।