Redmi Note 8 स्मार्टफोन को भारत में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यूज़र्स ट्विटर के माध्यम से स्क्रीनशॉट्स साझा कर जानकारी दे रहे हैं कि उन्हें उनके हैंडसेट में यह लेटेस्ट अपडेट प्राप्त हुआ है। नया अपडेट रीडिज़ाइन इंटरफेस, नए एनिमेशन और नए फीचर्स से लैस है। इसके अलावा, यह अपडेट अक्टूबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लेकर आया है। लेटेस्ट रेडमी नोट 8 अपडेट को ओवर-द-एयर रोलआउट किया गया है, जिसका साइज़ 2 जीबी के साथ लिस्ट है।
यूज़र्स
ट्विटर के माध्यम से पुष्टि कर रहे हैं कि उन्हें अपने भारत में अपने
Redmi Note 8 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 स्टेबल रोम अपडेट प्राप्त हो गया है। लेटेस्ट अपडेट का बिल्ड नंबर MIUI 12.0.1.0.QCOINXM है। स्क्रीनशॉट्स से संकेत मिला है कि इस अपडेट का साइज़ 2 जीबी है। अपडेट इंस्टॉल करने से पहले यह सुझाव दिया गया है कि इसे अच्छे वाई-फाई कनेक्शन में इंस्टॉल करें और यह भी सुनिश्चित करें कि आपके फोन में अपडेट इंस्टॉलेशन से पहले अच्छा-खासा स्पेस मौजूद हो। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि अपडेट से पहले आपका फोन फुल चार्ज हो या फिर कोशिश करें चार्जिंग के दौरान ही इस अपडेट को इंस्टॉल करें।
रेडमी नोट 8 यूज़र्स को यदि अभी अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह मैनुअली भी सेटिंग्स में जाकर अपडेट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया अपडेट को स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है, तो भारत में सभी यूज़र्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा वक्त भी लग सकता है। चेंजलॉग में जानकारी दी गई है कि लेटेस्ट एमआईयूआई 12 अपडेट सिस्टम सिक्योरिटी को बढ़ाता है और यह अक्टूबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आया है।
MIUI 12 अपडेट सिस्टम वाइड एनिमेशन और विजुअलाइज़ेशन के साथ नया यूआई एक्सपीरियंस लेकर आया है। इसमें डार्क मोड को भी सिस्टम-वाइड बेहतर बनाया गया है, जिसमें यह सिस्टम ऐप्स के साथ-साथ थर्ड पार्टी ऐप को भी कवर करता है। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-बैटरी सेवर मोड को जोड़ा गया है, जिसे लेकर कहा गया है कि यह फोन के स्टैंडबाय टाइम को बढ़ता है और पावर कंसम्पशन को कम करता है। इस अपडेट में ऐप ड्रावर को पेश किया गया है, जो कि ऐप्स को कैटेगरी के आधार पर छांटता है। यह एंबिएंट लाइट के आधार पर स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। याद दिला दें,
Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को MIUI 12 अपडेट अगस्त में प्राप्त हुआ था।