Xiaomi ने
Redmi K80 Pro के साथ
Redmi K80 स्मार्टफोन को पेश किया है। K सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6,550mAh की बैटरी दी गई है। K80 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Redmi K80 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi K80 Price
Redmi K80 कलर ऑप्शन के मामले में Obsidian Black, Snow White, Mountain Green और Moonlight Blue में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध है और जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध होगा। Redmi K80 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
2,499 yuan (लगभग 29,226 रुपये), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 yuan (लगभग 31,421 रुपये), 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 yuan (लगभग 33,787 रुपये), 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 yuan (लगभग 37,250 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 yuan (लगभग 41,895 रुपये) है।
Redmi K80 Specifications
Redmi K80 में 6.67 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल, ब्राइटनेस 3200 निट्स, 1,800 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन, एचडीआर विविड और शाओमी Qingshan आई प्रोटेक्शन 2.0 से लैस है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi K80 के रियर में f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi K80 में 6,550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।